Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Nimbahera News: राजस्थान वासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, इस नई योजना से मिलेगा बड़ा फायदा, सदन में दी गई जानकारी

विधानसभा में ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव रखते हुए विधायक कृपलानी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना को केंद्र की प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से जोड़ते हुए। सदन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया कि राज्य के लोगों को अन्य राज्यों में भी इलाज का लाभ मिल सके।

Nimbahera News: राजस्थान वासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, इस नई योजना से मिलेगा बड़ा फायदा, सदन में दी गई जानकारी

राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ राजस्थान के बाहर अन्य राज्यों में नहीं मिलने से राज्य की जनता को हो रही समस्या के निराकरण के लिए पूर्व शहरी विकास मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी ने प्रभावी ढंग से विधानसभा का ध्यान आकर्षित किया।

इसे बी पढ़िेये - राजस्थान विधानसभा में हो रहे गजब कारनामे, सुरक्षाकर्मियों को दांत से काटने का मामला आया सामने

विधानसभा में ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव रखते हुए विधायक कृपलानी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना को केंद्र की प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से जोड़ते हुए। सदन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया कि राज्य के लोगों को अन्य राज्यों में भी इलाज का लाभ मिल सके।

स्वास्थ्य के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है राज्य सरकार - चिकित्सा मंत्री

इस पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सदन में बताया कि राज्य की जनता के उत्तम स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार पूर्णतः कटिबद्ध है, इस सम्बंध में प्रथम चरण में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आगामी सितम्बर माह से अन्य राज्य का कोई भी व्यक्ति राजस्थान में आकर उपचार करवा सकेगा। दूसरे चरण में अगले 3-4 महीने बाद राजस्थान के लोग भी भारत के किसी भी राज्य में जाकर इस योजना के तहत अपना इलाज करा सकेंगे।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की अन्य राज्यों में उपचार की व्यवस्था आगामी कुछ महीनों में सुनिश्चित कर ली जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कदम उठाये जा रहे हैं। वर्तमान में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 5 लाख रुपये और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 25 लाख रुपये तक का कवरेज है। इसके अंतर्गत राज्य के 66.37 लाख परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व लगभग 73 लाख परिवार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में सम्मिलित हैं। इसमें उपचार के लिए नेशनल हैल्थ ऑथोरिटी के अंतर्गत 2500 पैकेज व राज्य सरकार के अंतर्गत 1800 से अधिक पैकेज हैं, इस अंतर में कम्पेटिबिलिटी लाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं, वित्त विभाग से अनुमति लेकर शीघ्र ही सॉफ्टवेयर की अनुकूलता सुनिश्चित की जाएगी।

इलाज के लिए ज्यदातर मरीज जाते हैं अहमदाबाद - विधायक कृपलानी

विधायक कृपलानी ने सदन को बताया कि राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र विशेषकर उदयपुर संभाग से अधिकांश मरीज इलाज के लिए गुजरात के अहमदाबाद जाते हैं, जहां उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलने से निराशा होती है। ऐसे में केंद्र और राज्य की इन दोनों योजनाओं को शीघ्र ही एक कर आमजन को राहत दिलाई जाए। इस पर चिकित्सा मंत्री खींवसर ने सदन को बताया कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है, जिसमें फिलहाल तीन से चार माह का समय लगने की संभावना है।