Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

'एक शाम महावीर के नाम' कार्यक्रम में प्रभु भक्ति में रमे श्रोताओं ने किया नृत्य

बारां: महावीर स्वामी की जंयती देश-भर में काफी उल्लास से मनाई जाती है। अहिंसा के प्रवर्तक भगवान महावीर स्वामी की जन्म-जयंती महोत्सव बड़ी ही धूमधाम और हर्षउल्लास के साथ राजस्थान के बारां में मनाई गई।

'एक शाम महावीर के नाम' कार्यक्रम में प्रभु भक्ति में रमे श्रोताओं ने किया नृत्य
‘एक शाम महावीर के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन

महावीर स्वामी की जंयती देश-भर में काफी उल्लास से मनाई जाती है। अहिंसा के प्रवर्तक भगवान महावीर स्वामी की जन्म-जयंती महोत्सव बड़ी ही धूमधाम और हर्षउल्लास के साथ राजस्थान के बारां में मनाई गई।

एक शाम महावीर के नाम कार्यक्रम का आयोजन

महावीर जयंती के अवसर पर साय: 7 बजे से प्रशांतमति सभागार में ‘एक शाम महावीर के नाम’ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के पूर्णयजक परिवार श्रीमती चंदाबाई टोंग्या, श्री महावीर टोंग्या, रचना टोंग्या,आयुष टोंग्या, हर्षा टोंग्या, आयुषी ,चयंक जी , माया और समस्त टोंग्या परिवार (बामला वाले) बारां वाले रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री जी चोक होते हुए, ढोल नगाड़ों के साथ आरती के थाल लेकर भक्ति में नृत्य करते हुए पूर्णयजक परिवार और समाज के सभी महिला पुरष, बच्चे, जैन जोड़ला मंदिर के प्रसांत मति साभागर में पहुचे। वहां पर भक्ति और भाव के साथ महावीर भगवान की महाआरती पूर्णयजक परिवार और समस्त समाज द्वारा की गई, महाआरती के बाद एक शाम महावीर के नाम की शुरुआत हुई।

पहले पाठशाला के छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मंगलाचारण भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं, संगीतकार सुरेंद्र कुमार जैन एंड पार्टी मानपुरा ने अपने भजनों से सम्पूर्ण माहौल को भक्ति मय कर दिया। बारी-बारी से सभी मंडलो ने भक्ति नृत्य किये और प्रभु की भजनों पर झूमें-नाचें। इस अवसर पर खंडेलवाल दिगम्बर जैन समाज बारां की नवीन गठित कार्यकारणी को श्रीमान चंदा लाल जैन वकील साहब ने पद व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई,  सभी ने एक साथ एक स्वर में पद और कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ ली।

अध्यक्ष विनोद जैन, मंत्री अनिल जैन, प्रवक्ता अमित जैन, कोषाध्यक्ष विवेक सोगानी,  संरक्षक सुरेंद्र जी कामरेड , संस्कृति सचिव अंकित पाटनी, नोहरा व संत निवास सचिव धनेश गोधा, जोड़ला मंदिर संयोजक संजय गोधा, शाम्भवनाथ मंदिर संयोजक मनीष गोधा, सह कोषाध्यक्ष जिनेश पाटनी, नर्सिया मंदिर संयोजक अनिल जैन, सब ने पद और कर्तव्यनिषठाव की शपथ ली। वहीं, पाठशाला के बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुति पर बिलाला परिवार की तरफ से सभी बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया और कार्यक्रम की समाप्ति पर लक्की ड्रा भी निकला गया।

रिपोर्ट: सुमरन मेहता