Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

"एक पेड़ देश के नाम" अमृत पर्यावरण महोत्सव में लगेंगे करोड़ों पौधे

जोधपुर में पिछले कई दिनों से सूर्य की तपती गर्मी प्रतिदिन रिकॉर्ड बना रही है. शहर में सूर्य भगवान अपने प्रचंड रूप में तेज गर्मी का सितम बरसा रहे हैं. 

"एक पेड़ देश के नाम" अमृत पर्यावरण महोत्सव में लगेंगे करोड़ों पौधे

जोधपुर में पिछले कई दिनों से सूर्य की तपती गर्मी प्रतिदिन रिकॉर्ड बना रही है. शहर में सूर्य भगवान अपने प्रचंड रूप में तेज गर्मी का सितम बरसा रहे हैं. शहर में इसी को लेकर शिक्षा विभाग पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 8 अगस्त को प्रदेशवासी अनूठा रिकॉर्ड बनाएंगे. अमृत पर्यावरण महोत्सव को लेकर करोड़ों पौधे लगेंगे. एक पेड़ देश के नाम अभियान में हर व्यक्ति एक पौधा लगाएगा. सरकारी-गैर सरकारी सभी मिलकर एक पौधा लगाने का काम करेगा.

इसको लेकर उन्होंने एक पेड़ देश के नाम अभियान से जुड़ने के लिए आमजन को कहा कि गर्मी की विषमता को देखिए. वृक्षों की कमी होना एक समस्या है. अनुमान के मुताबिक वर्तमान में तापमान विश्व के 15 शहरों में से 7 शहर अकेले राजस्थान में हैं. बढ़ते हुए तापमान को रोकना अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सघन वृक्षारोपण की अत्यंत आवश्यकता है ताकि राजस्थान की हरी भरी वसुंधरा से परिवर्तन किया जा सके. शिक्षा मंत्री ने कहा कि 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव के नाम प्रदेश में एक साथ करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.

इस अभियान में प्रति प्रदेशवासी नागरिकों का जुड़ाव होगा. इसके लिए टैग लाइन एक पेड़ देश के नाम इस अभियान में जनप्रतिनिधि , सेलिब्रिटीज , ब्रांड एंबेसडर, एफएम रेडियो, धर्मगुरु सोशल मीडिया समाज सेवकों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह अभियान जन जन तक पहुंचे. हमारा यही उद्देश्य है. तापमान में गिरावट आए और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएं. मंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों में टीचरों की कमी के चलते आने वाले समय में इसे दूर किया जाएगा. दूसरे सवालों पर उन्होंने किनारा किया. उन्होंने बताया कि फिर कभी मौका मिलेगा तो जरूर बातचीत करेंगे !


रिपोर्ट - सुधीर पाल