Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

गर्मी से परेशान हो रहे लोग, डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का हो रहे शिकार, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

धौलपुर जिले में गर्मी के कारण लोग परेशान हैं. जिसका असर लोगों के स्वास्थ पर भी दिखाई पड़ रहा है. लोग बढ़ते तापमान की वजह से डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं.

गर्मी से परेशान हो रहे लोग, डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का हो रहे शिकार, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

धौलपुर जिले में गर्मी के कारण लोग परेशान हैं. जिसका असर लोगों के स्वास्थ पर भी दिखाई पड़ रहा है. लोग बढ़ते तापमान की वजह से डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं. भीषण गर्मी से बचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी भी जारी कर दी गयी है. जिसमें लोगों से जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है. अन्यथा लोगों को घरों पर रहने के अपील लगातार जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है.

आज भी जिले के तापमान में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. जिसके तहत जिले का तापमान आज 48.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया. 25 मई से नौतपा की शुरूआत होने के बाद से तापमान के गति पकड़ने से आगामी दिनों में लोगों को भी गर्मी बढ़ने की आशंका सता रही है. वहीं नौतपा की शुरुआत होने से रात में भी हीट वेव चलने से लोग खासा परेशान हैं. दिन के समय ही शहर के मुख्य बाजार, सड़कें सुनसान नजर आईं. दिन में चलने वाली गर्म हवाओं  ने लोगों को खासा परेशान कर रखा है. भीषण गर्मी के कारण आवारा जीव और पशु-पक्षी भी परेशान नजर आए.

रिपोर्ट- राहुल शर्मा