Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान के जालोर में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- कांग्रेस ने देश को खोखला किया

रविवार को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जालोर में भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा देश के युवा दोबारा कांग्रेस का मुंह नहीं देखना चाहता हैं.

राजस्थान के जालोर में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- कांग्रेस ने देश को  खोखला किया

जलौर, रविवार को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जालोर में भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा देश के युवा दोबारा कांग्रेस का मुंह नहीं देखना चाहता हैं. 

पीएम मोदी ने जालोर के भीनमाल में 72 जिनालय के सामने स्थित ग्रांउड में  जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इतने हाल खराब है भाइयों. अब देखिए कांग्रेस ने देश में 60 साल तक राज किया. इसी कांग्रेस ने देश की माताओं-बहनों को शौचालय, गैस, बिजली-पानी, बैंक अकाउंट ऐसी छोटी-छोटी चीजों से वंचित रखा. इसी कांग्रेस ने पिरवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया और इन्हीं पापों की सज देश कांग्रेस को दे रहा है. देश का युवा कांग्रेस से इतना गुस्सा है कि वो दोबारा कांग्रेस का मुंह भी नहीं देखना चाहता.

मोदी ने कहा- कांग्रेस पार्टी ने  कभी 400 सीटे जीती थी, आज वो 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है. आज कांग्रेस की हालत यो हो गई है कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहे. चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने अवसरवादी इंडी अलायंस बना लिया. कहने को तो ये गठबंधन है, लेकिन कई राज्य ऐसे हैं, जहां गठबंधन वाले ही आपस में लड़ रहे हैं.

अस्थिरता की प्रतीक हैं कांग्रेस पार्टी 

मोदी बोले-, कांग्रेस की कमजोर सरकार को आते-जाते लोग भी धमकाते थे, हर कोई देश को लूटने में जुटा था. प्रधानमंत्री को तो कोई पूछता ही नहीं था, सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी. कैबिनेट से पास हुए अध्यादेश को उनकी पार्टी के ही एक नेता मीडिया की मीटिंग बुला कर फाड़ कर फेंक देते हैं. अस्थिरता की प्रतीक कांग्रेस पार्टी और उनका कुनबा, देश को चला सकता है क्या?