Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में गरजे पीएम, विपक्ष पर पीएम का प्रहार, कहा- विपक्ष ने किया देश का बुरा हाल

टोंक। पीएम मोदी ने राजस्थान के टोंक में जनता को संबोधित किया। सबसे पहले उन्होंने जनता को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन पवित्र है। पीएम मोदी ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी सभा पूरी होने के बाद भी लोग आते रहेंगे। ये उत्साह जो है, उसमें एक मजबूत भारत के लिए आशीर्वाद दिख रहा है। इसलिए हर तरफ एक ही गूंज है- "फिर एक बार मोदी सरकार" 2014 हो या 2019 हो, राजस्थान ने एक जुट होकर देश में बीजेपी की सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया। 25 की 25 सीट जीत कर बीजेपी की झोली भरी थी।

राजस्थान में गरजे पीएम, विपक्ष पर पीएम का प्रहार, कहा- विपक्ष ने किया देश का बुरा हाल

पीएम मोदी ने राजस्थान के टोंक में जनता को संबोधित किया। सबसे पहले उन्होंने जनता को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन पवित्र है। पीएम मोदी ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी सभा पूरी होने के बाद भी लोग आते रहेंगे। ये उत्साह जो है, उसमें एक मजबूत भारत के लिए आशीर्वाद दिख रहा है। इसलिए हर तरफ एक ही गूंज है- "फिर एक बार मोदी सरकार" 2014 हो या 2019 हो, राजस्थान ने एक जुट होकर देश में बीजेपी की सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया। 25 की 25 सीट जीत कर बीजेपी की झोली भरी थी।

पीएम का कांग्रेस पर हमला

पीएम मोदी ने एक बार फिर विपक्ष को आड़े-हाथों लिया। उन्होने कहा- राजस्थान को बाटने की पूरी कोशिश हो रही है, इससे राजस्थान को सावधान रहना है। स्थिर और ईमानदार सरकार देश के विकास के लिए जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस होती तो दुश्मन हमारे जवानों के सिर काट कर सीमा पार ले जाते और कांग्रेस कुछ नहीं करती। कांग्रेस होती तो देश के कोने-कोने में सीरियल ब्लास्ट, बम धमाके होते ही रहते। राजस्थान में जो धमाके हुए थे, कांग्रेस ने तो उन दोषियों को बचाने का भी पाप किया है।

कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा सुन रहे व्यक्ति को लहूलुहान किया - पीएम

पीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए आगे कहा- अगर कांग्रेस होती तो कोरोना में ना मुफ्त राशन मिलता ना मुफ्त वैक्सीन। कांग्रेस देश की मुसीबत में अपने लिए भ्रष्टाचार के नए मौके तलाशती है। "राजस्थान की मिट्टी से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा, "एक शख्स दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था और उसको मारा गया, लहूलुहान कर दिया। कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह है। अपनी आस्था का पालन भी नहीं कर सकते हैं। कांग्रेस के जाने के बाद पहली बार राम नवमी में शांति से शोभा यात्रा निकली है। कांग्रेस ने तो राम-राम सा कहने वाले राजस्थान में रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था। जोधपुर, टोंक को दंगो की आग में झोक दिया था। अब हनुमान चालीसा भी गाएंगे और राम नवमी भी मनेगी, ये बीजेपी की गारंटी है।

बहरहाल पीएम मोदी विपक्ष पर लगातार हमलावर है। अपने संबोधन में पीएम लगातार विपक्षी दलों पर प्रहार कर रहे हैं। पहले मंगलसूत्र वाला बयान और अब राजस्थान से पीएम ने कांग्रेस पर एक के बाद एक कई हमले किए है। इन तमाम जनसभाओं का और पीएम के बयानों का जनता पर और चुनावी परिणामों पर क्या प्रभाव पड़ता है ये देखना दिलचस्प होगा।