Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पराली-पटाखों ने निकाला राजस्थान का दम, कई शहरों में AQI 300 के पार, हालत खराब

दिवाली के बाद राजस्थान में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। श्रीगंगानगर, भरतपुर, हनुमानगढ़ समेत कई शहरों में AQI 400 के पार। जानें बढ़ते प्रदूषण से कैसे बचें।

पराली-पटाखों ने निकाला राजस्थान का दम, कई शहरों में AQI 300 के पार, हालत खराब

राजस्थान में दिवाली के बाद आबोहवा जहरीली हो गई है। ज्यादातर शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब स्थिति में है। इतना ही प्रदूषण में राजस्थान के तीन शहर टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में आते हैं। श्रीगंगानगर देश में दूसरे नंबर पर है। यहां प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। जबकि भरतपुर और हनुमानगढ़ के हालात भी कुछ अच्छे नहीं है। भरतपुर प्रदूषण लिस्ट में पांचवे और हनुमानगढ़  सातवे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में ठंड की दस्तक, सीकर सबसे ठंडा, दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान

प्रमुख शहरों में AQI 300 के पार 

बता दें, राजस्थान के प्रमुख शहरों में एक्यूआई रात तक 345 एक्यूआई था जो सोमवार सुबह तक 400 के करीब पहुंच गया। जबकि भरतपुर में एक्यूआई 318 और हनुमानगढ़ में 367 दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग का कहना है 51-100 के बीच एक्यूआई लेवल संतोषजनक माना जाता है, 101-200 के बीच मीडियम,201 से 300 तक खराब और 400 को गंभीर जबकि 400 से 500 तक उच्च श्रेणी माना जाता है। 

बढ़ता प्रदूषण से सांस रोगियों को दिक्कत

दिवाली पर सरकार ने पटाखे जलाने के लिए समयसीमा निर्धारित की थी,हालांकि सारे आदेश कागज तक सीमित रह गए और राज्यभर में जमकर आतिशबाजी हुई। आसपास स्थित राज्यों में जलाई जा रही पराली से प्रदूषण में बढ़ोत्तरी हुई है। बीते साल भी कई शहरों में प्रदूषण उच्च स्तर पर पहुंच गया था। लगातार बढ़ रहे पॉल्यूशन से सांस रोगियों की संख्या बढ़ रही है। डॉक्टर्स ने लोगों को एहतियात के तौर पर मास्क लगाने की सलाह दी है।