Rajasthan Weather: जहरीली हवा से हाल-बेहाल, AQI 458 तक पहुंचा, अस्पतालों में मरीजों की भरमार
अलवर और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है। AQI 200 से ऊपर पहुँच गया है, जिससे लोगों को साँस लेने में तकलीफ हो रही है।
खबर राजस्थान से है। जहां अलवर शहर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। दिनभर धुंध छाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं हवा इतनी जहरीली हो गई कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर 206 से 295 तक पहुंच गया, और रात में भी औसतन 293 पर बना रहा। बता दें, बीते तीन दिनों से शहर में प्रदूषण गंभीर स्थिति में है। सोमवार और मंगलवार को पीएम 10 का स्तर 121 से 196 तक पहुंच गया, जो सामान्य से काफी ज्यादा है।
इन जिलो में भी हालत खराब
अलवर नहीं बल्कि दिल्ली से सटे भिवाड़ी में भी प्रदूषण बढट गया है। यहां स्थिति ज्यादा खतरनाक है। भिवाड़ी का AQI का स्तर 458 तक पहुंच चुका है। एनसीआर क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत चौथे चरण की पाबंदियां लागू की गई हैं। वहीं, सरकार ने अलवर में इन पाबंदियों के तहत यूआईटी ने 102 और रीको ने 31 निर्माण कार्य रोक दिए हैं। हालांकि, अभी स्कूलों की छुट्टियां घोषित नहीं की गई हैं। जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश मिलने के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा
ये भी पढ़ें- वायु प्रदूषण की मार से परेशान अलवर और भरतपुर, निर्माण कार्यों पर लगी रोक
जगह-जगह पानी का छिड़काव
धूल और स्मोग को कम करने के लिए ज्यादातर शहरों में 15 एंटी स्मॉग गन का उपयोग किया जा रहा है। इनमें से 10 गन पीडब्ल्यूडी, दो नगर निगम और तीन रीको शामिल है। साथ ही, ड स्वीपिंग मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, बढ़ते वायू प्रदूषण के कारण ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी है। ज्यादातर लोग आंखों में जलन, सांस लेने मे दिक्कत और गले में खराश की समस्या से पीड़ित है।