राजस्थान विधानसभा: सीएम भजनलाल शर्मा का नजर आया शायराना अंदाज, पेपर लीक हुए इतने...
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त विधेयक पर बहस का जवाब दिया है। उन्होने कहा कि विपक्ष के पास बजट की आलोचना करने के लिए शब्द नहीं है।
सीएम भजनलाल शर्मा के बजट पर जवाब आते ही राजस्थान विधानसभा में आज बजट पास हो गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त विधेयक पर बहस का जवाब दिया है। उन्होने कहा कि विपक्ष के पास बजट की आलोचना करने के लिए शब्द नहीं है।
ये भी पढ़े - Dungarpur News: चचेरे देवर की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी भाभी फरार !
हम 2047 के विजन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हम विकसित भारत की परिकल्पना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। विपक्ष के नेता को अपनी ही पार्टी में अंधेरा नजर आ रहा है। विपक्ष के नेता डोटासरा जी से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। झूठ और भ्रम को लेकर स्थिति स्पष्ट करना जरूरी है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कविता से कांग्रेस और डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि, “पर लीक इतने हुए, कितने करूं बखान, पास हुए परिवारजन, क्या-क्या करूं बयान। खूब करी मेहमान नवाजी अपनी सरकार बचाने को, जनता का पैसा लुटवाया अपना राज बचाने को। अपने स्वार्थ की खातिर अपनों को ही दी गाली, केवल अपना ध्यान रखा, सिर्फ भरी रहे मेरी थाली।
सीएम भजनलाल शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप कविता पढ़ रहे हैं, नाम रोहित का ले रहे हैं। आपका कॉम्पिटिशन रोहित बोहरा से नहीं, डोटासरा जी से है। सीएम ने कहा- देश के पीएम ने कहा था कि देश में चार जातियां हैं। युवा, महिला, किसान और गरीब। यह बजट इन चारों को आगे ले जाने वाला है। बजट को लेकर सदन में काफी कुछ कहा गया। यह बजट चहुंमुखी विकास करने वाला है। इन लोगों को तकलीफ इस बात से है कि विपक्ष के कुछ विधायकों ने भी खुले मन से तारीफ की।