Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 108 IAS अधिकारियों के तबादले, 2 महिलाओं को अहम जिम्मेदारी

Rajasthan IAS Transfer List: राजस्थान में भाजपा सरकार ने नौ महीने पूरे होने के बाद बड़ा बदलाव किया है। 13 जिलों में नए कलेक्टर तैनात किए गए हैं, जिनमें जयपुर सहित कई प्रमुख शहर शामिल हैं। जानिए पूरी ट्रांसफर लिस्ट और नए नियुक्त अधिकारियों के बारे में।

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 108 IAS अधिकारियों के तबादले, 2 महिलाओं को अहम जिम्मेदारी

राजस्थान में भाजपा सरकार को नौ महीने पूरे होने के बाद अफसरशाही में बड़ा बदलाव किया है। लंबे वक्त से कई मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस ट्रांसफर लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दरअसल, सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का कहना था कि पुरानी सरकार के अफसर अभी भी काम में लगे हुए हैं और उनकी सुनवाई भी नहीं हो रही। जिससे सरकार के दावों पर सवाल खड़े होने लगे थे। आखिरकार 9 महीने बाद भजनलाल सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में तबदला एक्सप्रेस चलाते हुए 108 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की। 

ये भी पढ़ें- कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी को राजस्थान हाई कोर्ट से जमानत, जानिए क्या है पूरा मामला

13 जिलों में तैनात नये कलेक्टर

गौरतलब है, जयपुर सहित 13 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। जयपुर के कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की जगह अब सीनियर आईएएस डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को नियुक्त किया गया है। इसी तरह, चूरू, राजसमंद, सीकर, झुंझुनूं, जालौर, डीग, सिरोही, खैरथल तिजारा, अजमेर, बाड़मेर, गंगानगर और अलवर जिलों में भी नए कलेक्टर तैनात किए गए हैं।

20 अफसरों को अतिरिक्त चार्ज 

बता दें, एक तरफ जहां 13 जिलों में नये कलेक्टर की तैनाती की गई है तो दूसरी तरफ 20 अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। शुभ्रा सिंह को अध्यक्ष, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर नियुक्त किया गया है। श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भास्कर ए. सावंत को प्रमुख शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विस्तार विभाग, जयपुर का कार्यभार सौंपा गया है। अश्विनी भगत को प्रमुख शासन सचिव, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्त विभाग, जयपुर का पद मिला है। राजेश कुमार यादव को प्रमुख शासन सचिव, स्वास्थ्य शासन विभाग, जयपुर नियुक्त किया गया है। हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष, राजस्व मंडल, अजमेर का जिम्मा सौंपा गया है। गायत्री राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, जयपुर का कार्यभार दिया गया है। वैभव गलारिया को प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, जयपुर का जिम्मा सौंपा गया है।टी रविकांत को प्रमुख शासन सचिव, खाद्य एवं पेट्रोलियम विभाग, जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है। सुधीर कुमार को प्रमुख सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं भगत मामलात विभाग, जयपुर नियुक्त किया गया है। भवानी सिंह देथा को सदस्य, राजस्व मंडल, अजमेर का पद सौंपा गया है। विकास सीतारामजी को अध्यक्ष, राजस्थान सिविल सेवा अपील, जयपुर का कार्यभार सौंपा गया है। मंजू राजपाल को शासन सचिव, सहकारिता विभाग, जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है। यहां देखें लिस्ट: