Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Budget 2024 Announcement: बजट में आम आदमी के लिए है क्या-क्या ? पिछली सरकार से कितना अलग है ये बजट, जानिए

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है. राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी के बजट भाषण के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया है. आगे सदन की कार्यवाही में बजट पर बहस होगी.

Rajasthan Budget 2024 Announcement: बजट में आम आदमी के लिए है क्या-क्या ? पिछली सरकार से कितना अलग है ये बजट, जानिए

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है. राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण में राजस्थान के विकास के लिए प्रदेश सरकार के विजन को जनता के सामने रखा है. भजनलाल सरकार के पहले बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं.

बता दें कि वित्त मंत्री दीया कुमारी के बजट भाषण के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया है. आगे सदन की कार्यवाही में बजट पर बहस होगी.

हर वर्ग का रखा गया ध्यान
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किए. बजट में युवा वर्ग पर फोकस किया गया. उन्हें सरकारी नौकरियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. वित्तमंत्री ने आगामी पांच साल में चार लाख नई नौकरियां देने का ऐलान किया है.

वहीं इस बजट में सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनर्स की इलाज राशि 30 हजार से 50 हजार कर दी गई. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 500 नई रोडवेज बसें खरीदे जाने का भी ऐलान किया गया. वहीं आस्था के केन्द्र खाटूश्याम जी में विकास के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया.

सरकारी नौकरियों को लेकर घोषणा
भजनलाल सरकार के पहले बजट में सरकारी नौकरियों को लेकर खास फोकस रहा. इस बजट में पांच साल में चार लाख नौकरियां दिए जाने का ऐलान के तहत एक लाख नौकरियां पहले साल में दी जाने का ऐलान किया गया है.

किसानों पर फोकस
बजट में हर घर और खेत बिजली योजना को लागू किया जाएगा. इसके तहत 25 लाख नए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. साथ ही दो लाख घरों को नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे. इसके साथ ही 25 लाख घरों को नल योजना से जोड़ा जाएगा.

पेयजल को लेकर घोषणाएं
बजट में घोषणा की गई है कि 5846 गांवों में पेयजल योजनाओं पर 20370 करोड़ रुपये जल जीवन मिशन योजना में खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा अमृत 2.2 योजना में 183 शहरों और कस्बों में पेयजल योजनाओं पर 5180 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

एक जिला एक प्रोडक्ट पॉलिसी 
इस बजट में घोषणा की गई है कि राजस्थान में एक जिला एक प्रोडक्ट की पॉलिसी लाई जाएगी. इस घोषणा के तहत पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल थीम के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा.

बुनकरों के लिए ऋण पॉलिसी 
इस बजट में बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए ऋण पॉलिसी लाने की घोषणा की गई. वहीं माटी कला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की बात कही गई है. वहीं एमएसएमई की नई पॉलिसी लाई जाएगी. इसके अलावा राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन भी किया जाएगा. जिसके तहत 20 पर्यटन केन्द्रों पर 200 करोड़ के कार्य कराए जाएंगे.

हरियाळो राजस्थान अभियान
वहीं राजस्थान को हराभरा बनाने के लिए ‘हरियाळो राजस्थान अभियान’ भी चलाया जाएगा. इस योजना के लिए वन मित्र भी नियुक्त किए जाएंगे. 

खेल नीति 2024 की घोषणा
बजट में खेल नीति 2024 लाए जाने की घोषणा की गई है. साथ ही 10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर मुहैया करवाने का भी बड़ा ऐलान किया है.

खिलाड़ियों को प्रोत्साहन
प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए बीमा योजना शुरू कराएगी. इसके लिए एक जिला एक खेल नीति लाई जाएगी. साथ ही साथ इसमें स्थानीय खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं स्कूली छात्रों को मुफ्त टैबलेट दिए जाने का भी ऐलान किया गया है.