Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan By Election 2024: खींवसर में मदन राठौड़ का तंज: हनुमान बेनीवाल को कहा ‘रोजड़ा’, पत्नी को लेकर कह गए बड़ी बात

राठौड़ ने बेनीवाल को राजनीति का 'रोजड़ा' बताते हुए कहा, "ये रोजड़ा कभी कांग्रेस के खेत चरता है तो कभी बीजेपी के खेत।" उन्होंने लोगों से अपील की कि इस 'रोजड़े' से मुक्ति पाने के लिए इस बार "तारबंदी" कर दी जाए।

Rajasthan By Election 2024: खींवसर में मदन राठौड़ का तंज: हनुमान बेनीवाल को कहा ‘रोजड़ा’, पत्नी को लेकर कह गए बड़ी बात

राजस्थान के खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का माहौल इस बार पूरी तरह गरमाया हुआ है। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनावों में प्रचार के दौरान नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लग गई है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने खींवसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल पर तीखे हमले किए। उन्होंने बेनीवाल पर तंज कसते हुए कहा, “हनुमान जी, मेरी तो आपको सलाह है कि अगर आपकी पत्नी चुनाव हारती हैं तो बच्चों को संभालने के लिए आपके घर पर रहेंगी। नहीं तो दोनों ही राजनीति में लगे रहेंगे तो घर का क्या होगा?”

इसे भी पढ़िये – बारां जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए अपनाई नई रणनीति, अफसरों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

बेनीवाल ने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा

बता दें कि हनुमान बेनीवाल ने इस चुनाव में अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को मैदान में उतारा है और महिला सशक्तिकरण का जोरदार प्रचार कर रहे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी महिला उम्मीदवार रतन चौधरी को टिकट देकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। बीजेपी ने बेनीवाल के पुराने साथी रहे रेवंतराम डांगा को खड़ा किया है, जो पिछली बार केवल 2000 वोटों के अंतर से हार गए थे।

राठौड़ ने बेनीवाल को बताया 'रोजड़ा'

राठौड़ ने बेनीवाल को राजनीति का 'रोजड़ा' बताते हुए कहा, "ये रोजड़ा कभी कांग्रेस के खेत चरता है तो कभी बीजेपी के खेत।" उन्होंने लोगों से अपील की कि इस 'रोजड़े' से मुक्ति पाने के लिए इस बार "तारबंदी" कर दी जाए।

त्रिकोणीय मुकाबले में कौन मारेगा बाजी

खींवसर का उपचुनाव हनुमान बेनीवाल के राजनीतिक करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण चुनाव माना जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने ही उनके चारों ओर राजनीतिक चक्रव्यूह रच दिया है। 13 नवंबर को मतदान होने जा रहा है, और परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे। इस त्रिकोणीय मुकाबले में कौन बाजी मारेगा, ये देखना दिलचस्प होगा।