Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan-By-Election: कनिका बेनीवाल vs रतना चौधरी, संपत्ति से रसूख तक कौन किस पर भारी,जानें यहां

राजस्थान के उपचुनाव में प्रत्याशियों ने संपत्ति का खुलासा किया! हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल, कांग्रेस की रतना चौधरी और अन्य उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा जानिए, कौन है सबसे अमीर प्रत्याशी?

Rajasthan-By-Election: कनिका बेनीवाल vs रतना चौधरी, संपत्ति से  रसूख तक कौन किस पर भारी,जानें यहां

राजस्थान में चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कांग्रेस-बीजेपी से लेकर स्थानीय पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बार बीजेपी-कांग्रेस से लेकर आरएलपी के बीच तगड़ा मुकाबला है। बीते लोकसभा चुनाव में बेनीवाल और कांग्रेस एक साथ मैदान में थे लेकिन इस बार गठबंधन पर बात नहीं बनी। वहीं, नागौर से सांसद बनने के बाद हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में उन्होंने 2019 के उपचुनाव में भाई तो इस बार पत्नी कनिका बेनीवाल पर दांव लगाया है। बीजेपी ने रेवंतराम डांगा तो दूसरी कांग्रेस ने रतना चौधरी को टिकट दिया है। ऐसे में नामांकन पत्र के साथ सभी उम्मीदवारों ने हलफनामा दाखिल कर संपत्ति का खुलासा भी किया है। ऐसे में इस चुनाव में सबसे अमीर महिला प्रत्याशी कौन है। 

ये भी पढ़ें- Rajasthan By-Election: डोटसरा बाद झूमकर नाचे किरोड़ीलाल मीणा, दौंसा में किया डांस, Video Viral

उपचुनाव में सबसे अमीर महिला प्रत्याशी

बता दें, इस बार उपचुनाव में चार महिला प्रत्याशी मैदान में हैं। कांग्रेस ने खींवसर से रतना चौधरी को मैदान में उतारा है तो सलूंबर सीट से बीजेपी के दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांति मीणा को टिकट दिया है। कांग्रेस ने शांति मीणा को चुनौती देने के लिए रेशमा मीणा को चुना है। वहीं, खींवसर से हनुमान बेनीवाल ने पत्नी कनिका बेनीवाल पर दांव खेला है। चारों प्रत्याशी राजनीतिक रसूख रखने वाले परिवारों से ताल्लुक रखती हैं। अगर सबसे पहले बात खींवसर की करें तो यहां मुकाबल कनिका और रतन चौधरी के बीच में है। दोनों को राजनीति विरासत में मिली है। कनिका के पति हनुमान बेनीवाल अपनी अलग पहचान रखते हैं,तो रत्न चौधरी खुद एक डॉक्टर हैं,जबकि उनके पत्नी सवाई सिंह चौधरी सरकारी में थे, हालांकि उन्होंने राजनीति की ओर रूख किया और कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ा। वहीं, रतन के सुसर महाराम चौधरी नागौर से विधायक रह चुके हैं। 

कनिका बेनीवाल की कुल संपत्ति 

सबसे पहले कनिका बेनीवाल की संपत्ति की बात करें तो कनिका श्रीगंगानगर की रहने वाली हैं। उन्होंने उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी से BSC किया है। वहीं,उनके पास 34 लाख की संपत्ति है। जबकि कनिका के पति हनुमान बेनीवाल के पास 48.90 लाख रुपए के संपत्ति हैं। उनके बेटी के नाम 3.35 लाख रुपए सुकन्या खाते में जमा हैं। चल संपत्ति के तहत, कनिका के पास 1,55,000 रुपए नकद और बैंक में 40,471 रुपए हैं। इसके अलावा, उनके पास 32 लाख रुपए के गहने हैं, लेकिन उनके नाम कोई वाहन नहीं है। हनुमान बेनीवाल के पास 40,000 रुपए नकद, बैंक में 36,42,696 रुपए, और 10 लाख रुपए के गहने हैं, साथ ही उनके पास एक बंदूक और पिस्टल भी है। हनुमान के नाम दो गाड़ियां हैं। कुल मिलाकर, उनकी संपत्ति 82,86,169 रुपए है। 

रतन चौधरी की संपत्ति क ब्यौरा 

कांग्रेस की रतन चौधरी के पति, सवाई सिंह चौधरी, भी कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उनके ससुर, महाराम चौधरी, नागौर सीट से विधायक रहे हैं। डॉ. रतन चौधरी स्वयं एक डॉक्टर हैं और उनकी शिक्षा बीएससी जोधपुर मेडिकल कॉलेज से है, जबकि उन्होंने जयपुर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की डिग्री प्राप्त की है। रतन चौधरी के पास लगभग 8.7 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है, जबकि उनके पति सवाई सिंह चौधरी के पास 5.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इस प्रकार, दोनों की कुल संपत्ति करीब 13 करोड़ रुपए आंकी गई।