Rajasthan News: विधानसभा में सात नवनिर्वाचित विधायकों को वासुदेव देवनानी आज दिलाएंगे शपथ
राजस्थान में हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की। मंगलवार को इन उपचुनावों में जीतने वाले सात नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाई जाएगी। स्पीकर वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में सुबह 11 बजे यह शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ मैराथन कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण बैठक होगी।
हाल ही में राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में से 5 सीटें भाजपा के खाते में आ गई थी। आज मंगलवार को विधानसभा में सात नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। स्पीकर वासुदेव देवनानी विधानसभा में सुबह 11 बजे विधायकों को शपथ दिलाएंगे, इस मौके पर नए विधायक संविधान की शपथ लेंगे और अपने पद की जिम्मेदारियों को संभालने और निभाने का वचन देंगे।
ये भी पढ़ें- अलवर में चल रहे एग्जाम के बीच महिला को दिखा लेपर्ड! वन विभाग की टीम तुंरत पहुंची कॉलेज, इलाके में फैली दहशत
ये नवनिर्वाचित लेंगे शपथ
इस उपचुनाव में दौसा से डीसी बैरवा, खींवसर से रेवतराम डांगा, सलूम्बर से शांता देवी मीणा, देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर, झुंझुनूं से राजेन्द्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह और चौरासी से अनिल कटारा को जनता का समर्थन मिला था। आज ये नवनिर्वाचित विधायक ही विधानसभा में अपने नए पद को संभालने के लिए शपथ लेंगे।
शपथ कार्यक्रम के बाद होगी बैठत
इस कार्यक्रम के बाद आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस बैठक में रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन कार्यक्रम की तैयारियों पर बातचीत की जाएगी। बता दें कि यह कार्यक्रम आगामी 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। इस बैठक में कार्यक्रम से संबधित कई निर्णय भी लिए जाएंगे और अन्य महत्वपूर्ण बातों पर भी चर्चा होगी।
कब हुए थे उपचुनाव और किसको मिली थी जीत
राजस्थान की इस सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 13 नबंवर को हुई थी और इसके परिणाम 23 नबंवर को जारी किए गए थे। इस उपचुनाव के रिजल्ट के बारे में बात करें तो 7 विधानसभा सीट में से 5 सीटें खींवसर, सलूंबर, देवली-उनियारा, झुंझुनूं और रामगढ़ पर भाजपा को मिली थी। तो वहीं, कांग्रेस ने सिर्फ एक ही सीट दौसा पर ही जीत पाई थी और भारतीय आदिवासी पार्टी ने चौरासी सीट पर जीत हासिल की थी।