Rajasthan By-Election: 'तुम उस परिवार से हो जिसने ठुमके...' उपचुनाव के बीच मदरेणा पर बेनीवाल का हमला, कह दी ये बड़ी बात
राजस्थान के दोनों उपचुनावों में सियासी सरगर्मी चरम पर है। दिव्या मदेरणा और हनुमान बेनीवाल के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मदेरणा के बेनीवाल पर हमले के बाद, बेनीवाल ने करारा पलटवार किया है।
राजस्थान में इन दोनों उपचुनाव की सरगर्मी में देखने को मिल रही है। एक तरफ सचिन पायलट किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर है। तो दूसरी तरफ हनुमान बेनीवाल का गढ़ माने जाने वाली खींवसर सीट भी जमकर सुर्खियां बटोर रही है। बीते दिनों दिव्या मदेरणा ने हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा था। अब दोनों की सियासी अदावत उबाल मार रही है। मदेरणा के बयान पर बेनीवाल ने पलटवार किया है। जिसके बाद ये जुबानी जंग और भी ज्यादा तेज होने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan By-Election: 'स्वाभिमान की राजनीति करती हूं, समझौता नहीं' दिव्या मदेरणा का बेनीवाल पर वार
हनुमान बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा पर साधा निशाना
दरअसल, बीते दिनों मदेरणा ने बेनीवाल का नाम लिए बगैर कहा था कि इस बार उनकी हालत खराब है और वह वोट मांगने के लिए सुबह चार-चार बजे तक लोगों के पैर पकड़ रहे हैं। इस बयान पर पलटवार करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि थअपने घर में वह सुबह 4:00 बजे वोट मांगू या फिर शाम को यह पूछने वाली आखिर वह है कौन ? बेनीवाल यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि तुम उस परिवार से हो जिसने 2019 में अशोक गहलोत और उनके बेटे के सामने जमकर ठुमके लगाए थे, जबकि तुम्हारे पिता को जेल भेजने वाला भी वही था। वह आगे कहते हैं कि दिव्या मेरे से इसलिए नाराज है क्योंकि बावड़ी से मैं राजू को प्रधान बनाया है।
बेनीवाल पर जमकर बरसी थी दिव्या मदेरणा
गौरतलब है, उपचुनाव के बीच कांग्रेस के लिए दिव्या मदेरणा जमकर प्रचार कर रही हैं। उन्होंने बीते दिनों एक जनसभा में बिना नाम लिए नागौर सांसद बेनीवाल पर जमकर हमला बोला था और कहा था कि मुझे हराने के लिए ओसियां में जमकर रैलियां की गईं, मेरा आखिर कसूर क्या था उन्होंने कहा मैं स्वाभिमान की राजनीति करती हूं। वहीं, नकारात्मक राजनीति पर बोलते हुए मदेरणा ने कहा था कि जब भी ये आप करते हैं तो इसका नतीजा भी बहुत बुरा होता है। इसलिए इस बार उनकी हालत खराब है। चार-चार बजे तक वह लोगों से वोट मांगते फिर रहे हैं लेकिन इस बार जनता नहीं अपना फैसला बदल दिया है। बस इस बयान के बाद दिव्या मदेरणा और हनुमान बेनीवाल के बीच तीखी बयान बाजी जारी है बहरहाल देखना होगा के उपचुनाव तक यह जुबानी जंग कहां तक जाती है।