Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Bharatpur News: सिगरेट पर हंगामा ! आमने-सामने आए पुलिस-बदमाश,अधिकारी भी रह गए हैरान

राजस्थान के भरतपुर में सिगरेट के लिए मना करने पर दुकानदार पर हमला कर दिया गया। बदमाशों ने पुलिस जीप पर भी कार चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन घटना से राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं।

Bharatpur News: सिगरेट पर हंगामा !  आमने-सामने आए पुलिस-बदमाश,अधिकारी भी रह गए हैरान

राजस्थान पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के चाहे कितने दावे क्यों न कर लें लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। एक बार फिर दबंगों का कहर देखने को मिला है। जहां एक सिगरेट के विवाद ने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, भरतपुर में एक दुकानदार ने चार बदमाशों को सिगरेट देने से मना कर दिया था, इसी बात से बौखलाए बदमाशों ने दुकान मालिक को पीटकर लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं था। उन्होंने मौके पर पहुंची पुलिस जीप को टक्कर मार दी और पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। हालांकि गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियों कार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: बिना शादी के साथ रहने की 'नाता प्रथा': क्या है राजस्थान का ये अनोखा रिवाज, जानें यहां

सिगरेट के लिए मना करना पड़ा भारी

पुलिस ने बताया कि पूरा मामला भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र का है। जहां दुकानदार सतीश वर्मा अपनी दुकान चलाते हैं। जब वह दुकान बंद करने जा रहे थे कि उनके पास कार सवार 4 बदमाश पहुंचे और सिगरेट मांगने लगे। पीड़ित ने कहा वह सिगरेट नहीं रखता है वह आगे जाकर किसी दूसरी दुकान से खरीद लें। बस इतनी सी बात पर बदमाश भड़क गए और दुकान मालिक से साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं पीड़ित की दुकान को भी आरोपियों ने जमकर नुकसान पहुंचाया और गल्ले में रखे 8 हजार रुपए भी ले गए। पीड़ित की मानें तो आरोपियों के पास हथियार से साथ लाठी-डंडे थे। 

बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती

घटना की जानकारी होने पर पीड़ित के परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस को देख बदमाश भागने की फिराक में थे हालांकि जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस गाड़ी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल हो गए और कार एक घर से जा टकराई। जिससे मकन की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गई। मौका देख दो बदमाश भागने में सफल हुए जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। आला-अधिकारियों का कहना है, अन्य दो की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।