Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 4 सितंबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र में करेंगी जनसुनवाई, पहले ही उठा चुकी हैं ये महत्वपूर्ण कदम

दिया कुमारी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान घोषणा की थी कि वो जल्द ही विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए जनता से सीधा संवाद करेंगी और जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं के समाधान का यथा संभव प्रयास करेंगी।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 4 सितंबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र में करेंगी जनसुनवाई, पहले ही उठा चुकी हैं ये महत्वपूर्ण कदम

राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र विद्याधर नगर में जनसुनवाई करेंगी। जिसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर दी।

4 सितंबर को दिया कुमारी करेंगी जनसुनवाई

भाजपा संगठन के मंडलवार वार्ड वर्गीकरण को अपनाते हुए उपमुख्यमंत्री, विद्याधर नगर मंडल में आने वाले वार्ड सं. 4, 5, 8, 21, 22, 23, 24, 26, 27 की जन समस्याओं की सुनवाई बुधवार को अंबाबाड़ी के आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में करेंगी। उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘4 सितंबर, प्रातः 10:00 बजे से विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में 'जनसुनवाई कार्यक्रम' के माध्यम से आप सभी लोगों के मध्य उपस्थित रहूंगी।’

 ये भी पढे़ं राजस्थान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया जयपुर की हैरिटेज प्रॉपर्टी का जायजा

'विधायक कार्यालय' के माध्यम से पहले ही शुरु किए प्रयास

दिया कुमारी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान घोषणा की थी कि वो जल्द ही विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए जनता से सीधा संवाद करेंगी और जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं के समाधान का यथा संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में विधायक कार्यालय के माध्यम से जनसमस्याओं के निराकरण के प्रयास पहले ही शुरु कर दिये थे तथा अब जनसुनवाई की शुरुआत की जा रही है। 

 ये भी पढे़ं राष्ट्रीय पोषण माह 2024 की शुरुआत, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की बढ़ी राशि का किया ऐलान

आगे भी जारी रहेगी जनसुनवाई

इस जनसुनवाई में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, जिला रसद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पर्यटन विभाग, पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी उपस्थित रहेगें। इसके साथ ही इस जनसुनवाई में जेवीवीएनएल, रीको – विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, जलदाय विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। दिया कुमारी ने कहा कि जनसुनवाई का ये क्रम आगे भी जारी रहेगा और विद्याधर नगर के सभी पाँच मंडलों में लगातार जनसुनवाई के माध्यम से आमजन की समस्याओं के निराकरण के प्रयास किये जायेंगें।

 रिपोर्ट- जितेश जेठानंदानी