Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान की धर्म नगरी धनला में निकली कावड़ यात्रा, फूलों की बारिश कर किया गया स्वागत

कावड़ यात्रा की शुरुआत नीलकंठ महादेव मंदिर से आई माता वडेरा शीतला माता मंदिर शनि महाराज मंदिर होती हुई। श्री एकांतेश्वर महादेव कोलपुर रोड मंदिर प्रांगण में पहुंची। वहां पर कावड़ियों द्वारा श्री एकांतेश्वर महादेव को जल अभिषेक कर पूजा अर्चना कर महाआरती की गई।

राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के धर्म नगरी धनला में शनिवार को 201 पुरुष और महिलाओं द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। ये कावड़ यात्रा श्री नीलकंठ महादेव मंदिर से जल भरकर हर हर महादेव  के जय कारो के साथ शुरू की गई, जिससे पूरा माहौल भक्ति मय हो गया।

फूलों की बारिश से हुआ स्वागत

कावड़ यात्रा की शुरुआत नीलकंठ महादेव मंदिर से आई माता वडेरा शीतला माता मंदिर शनि महाराज मंदिर होती हुई। श्री एकांतेश्वर महादेव कोलपुर रोड मंदिर प्रांगण में पहुंची। वहां पर कावड़ियों द्वारा श्री एकांतेश्वर महादेव को जल अभिषेक कर पूजा अर्चना कर महाआरती की गई और कावड़ियों द्वारा भगवान से गांव और देश की खुशहाली की कामना की गई। वहीं, कावड़ यात्रा का धनला सरपंच प्रमोद कवर ," पंचायत समिति सदस्य कुशाल सिंह व ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें फिर सुलगा उदयपुर, कन्हैयालाल कांड के बाद फूंकी गई गाड़ियां, एक्शन मोड में जिला प्रशासन, पढ़ें पूरा अपडेट

भारी उमंग से भरे श्रृद्धालु

इस दौरान इस यात्रा में भाग ले रहे सभी लोग काफी उमंग में दिखाई दिए। लोगों ने जोर-जोर से भगवान के नाम के जयकारे लगवाए। 

रिपोर्ट- मुकेश सोलंकी