Dungarpur: BAP पार्टी के चौरासी विधानसभा के कार्यकर्ता पार्टी से हुए नाराज, बोले '2013 से जुड़े हैं लेकिन किया अनदेखा'
Dungarpur News: चौरासी विधानसभा क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी से 3 उम्मीदवार पोपट खोखरिया, दिनेश रोत और अनिल कटारा मैदान में थे। जिसमें से भारत आदिवासी पार्टी ने शनिवार को अनिल कटारा को भारत आदिवासी पार्टी से प्रत्याशी बनाया। पार्टी के इस फैसले को लेकर पोपट खोखरिया के समर्थकों में नाराजगी जाहिर की।
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के एक फैसले से नाराज हैं, जिसको लेकर कार्यकताओं ने पोपट खोखरिया के निवास पर बैठक की और अपनी नाराजगी जाहिर की।
क्या है इस नाराजगी का वजह
चौरासी विधानसभा क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी से 3 उम्मीदवार पोपट खोखरिया, दिनेश रोत और अनिल कटारा मैदान में थे। जिसमें से भारत आदिवासी पार्टी ने शनिवार को अनिल कटारा को भारत आदिवासी पार्टी से प्रत्याशी बनाया। पार्टी के इस फैसले को लेकर पोपट खोखरिया के समर्थकों में नाराजगी जाहिर की। साथ ही पोपट खोखरिया के निवास पर बीएपी पार्टी से चौरासी के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ।
ये भी पढ़ें भाजपा का नया दाव, सुखवंत की उम्मीदवारी से उपचुनाव में छेड़ा गया बड़ा दांव
कमेटी तक पहुचाई जाएगी समर्थकों की बात
इस बैठक में सर्वसम्मति से पोपट खोखरिया को प्रत्याशी बनाने की बात रखी गई और पोपट खोखरिया को भारत आदिवासी पार्टी से चौरासी प्रत्याशी बनाने की बात को आगे केंद्रीय एकीकरण तक पहुचाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। ये कमेटी आगे केंद्रीय एकीकरण कमेटी से अपनी बात रखेगी।
ये भी पढ़ें मातम में बदली परिवार की खुशियां, हादसे ने ली 11 लोगों की जान, पढ़ें पूरी खबर
पोपट खोखरिया बोले नजरअंदाज करना नहीं सही
पोपट खोखरिया और उनके समर्थकों ने कहा कि बीएपी पार्टी में 2013 से सक्रिय कार्य करता के रूप में पोपट खोखरिया कार्य कर रहे है। इसके बाद भी खोखरिया को टिकट नहीं मिलने से बीएपी कार्यकर्ता में भारी नाराजगी है। बीएपी पार्टी से अनिल कटारा को प्रत्याशी बनाया वो 2019 से बीएपी में कार्य कर रहा है। इसको टिकट देकर आज 2013 से कार्यकर्ता को नजर अंदाज करना उचित नही है।
बाइट-पोपट खोखरीया भारत आदिवासी पार्टी नेता
रिपोर्ट- सादिक अली