Jaipur News: 'जो विरोध कर रहे वो मूर्ख हैं', विवादों में आए मदन दिलावर, महिला शिक्षकों से जुड़ा मामला, जाने क्या कहा था?
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षिकाओं के पहनावे पर दिए गए बयान के बाद से राज्य में हंगामा मचा हुआ है। दिलावर ने अपने विरोधियों को "मूर्ख" कहकर अपने बयान का बचाव किया है।
खबर राजस्थान से है। जहां शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है। उनके एक बयान पर राज्य में जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है, उसी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने उस शिक्षकों को मूर्ख कह दिया, जो उनके बयान का विरोध कर रहे हैं। गौरतलब है, दिलावर ने महिला शिक्षकों के पहनावे को लेकर बुधवार को बयान दिया था,जिसके बाद से शिक्षकों में रोष है। वहीं, इस मसले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। कांग्रेसस ने बयान की निंदा करते हुए दिलावर को पद से हटाने की मांग की है।
क्या बोल गए मदन दिलावर?
दरअसल, एक कार्यक्रम के सिलसिले में मदन दिलावर बांरा पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने मिनी सचिवालय सभागार में नेताओं और अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे महिला शिक्षकों पर दिये बयान से जुड़ा सवाल पूछे। जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि वो शिक्षक मूर्ख है, जो मेरे बयान का विरोध कर रहे हैं। मेरे बयान को सुना जाए। मैंनने कहा था जो छात्र है वह आधार समय परिवार तो आधा समय स्कूल-कॉलेज में गुजारते हैं। ऐसे में क्या पहने, क्या खाएं, कैसी हमारी दृष्टि है। इसका सीधा असर बच्चों पर पड़ता है। शिक्षिकाओं के पहनावे पर कहा कि, हमें हमारे परिवेश के अनुसार कपड़े पहनकर आना चाहिए। अगर ऐसा न किया जाए तो बच्चों पर इसका असर पड़ता है। अगर इस बयान को भी कोई विरोध कर रहा है तो उससे बड़ा बेवकूफ कोई नहीं है।
दिलावर के बयान से शिक्षकों में उबाल
बता दें, मदन दिलावर ने महिला शिक्षकों पर विवादित बयान दिया था। नीमकाथाना जिले में एक स्कूल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि स्कूल में कुछ शिक्षिकाएं गलत पहनावा पहनकर आती है, जबकि कई शिक्षक गुटका खाते हैं। जिसका सीधा असर बच्चों पर पड़ता है। यहां तक कई स्कूलों में शिक्षक झूमते हुए पहुंचते हैं। ऐसे लोग शिक्षक हो नहीं सकते जो शिक्षा के मंदिर में ऐसी ओछी हरकत करें। बस इसी बयान से बवाल मचा हुआ है। बीते दिनों राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक संघ की प्रदेश महिला संयोजिका बेबी नंदा शिक्षकों के साथ जोधपुर सर्किट हाउस दिलावर को चूड़ियां भेंट करने पहुंची थी लेकिन उन्हें पुलिस ने बीच में रोक दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मदन दिलावर ने कहा था कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है,उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।