Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan IAS Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 58 IPS और 22 IAS अधिकारियों का तबादला

IPS Transfer List 2024: राजस्थान सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 58 आईपीएस और 22 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। जहां,  12 जिलों में कलेक्टर बदले गए हैं और 15 जिलों में एसपी का तबादला किया गया है।

Rajasthan IAS Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 58 IPS और 22 IAS अधिकारियों का तबादला

राजस्थान की भजनलाल सरकार एक्टिव मोड पर है। जहां एक बार फिर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल से हड़कंप मचा गया। रविवार देर रात को 58 IPS ऑफिसर, 22 आईएएस का तबादला कर दिया गया। वहीं, इसमें  5 जिलों की कलेक्टर का भी नाम है। जबकि 15 जिलों के एसपी बदल दिये गये। वहीं, आठ आईएएस अधिकारियों, 4 आइपीएस ऑफिसर को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। बता दे,सितंबर महीने की शुरुआत में राजस्थान सरकार ने बड़े स्तर पर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया था। जब 108 आईएस ऑफिसर का ट्रांसफर किया गया था 

ये भी पढ़ें- राजस्थान में जल्द नई तबादला नीति लागू किए जाने की तैयारी, ट्रांसफर- पोस्टिंग में नहीं हो पाएगा राजनीतिक दखल

इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त चार्ज

जारी की गई सूची के अनुसार, आईएएस अधिकारी हेमंत कुमार गेर को अजमेर स्थित राजस्व मंडल का कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा वह जयपुर रुड अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे। आईएएस रवि जैन को शासन सचिव संग राजस्थान पर्यटन विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया। वहीं, प्रतिभा सिंह को जोधपुर के साथ पाली के संभागीय की जिम्मेदारी दी गई है। इससे इतर, IAS ऑफिसर एस गुईटे, निकया गोाएन,ओम प्रकाश कसेरा और मनीष अरोड़ा को भी अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। दूसरी ओर जोधपुर साउथ नगर निगम में नये आयु्क्त के तौर पर डां टी शुभमंगला की नियुक्ति हुई है। उन्हें भी जोधफुर नार्थ नगर निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 

12 जिलों में कलेक्टरों का तबादला

स्थानांतरण लिस्ट में  12 जिलों के कलेक्टर बदल गए हैं। जहां कुचामन की जगह बाल मुकुंद असावा को राजसमंद का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, उत्सव कौशल डींग के, शुभम चौधरी सवाई माधोपुर, पुखराज सेन डीडवाना-कुचामन, डॉ. महेंद्र ब्यावर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अभिषेक चारण चुरू के नये कलेक्टर बन गए हैं। 

4 IPS अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

वहीं राज्य सरकार ने 58 आईपीएस ऑफिसर के कार्यभार में भी बदलाव किया है। जिनमें 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। ममता गुप्ता को सवाई माधोपुर के साथ गंगापुरसिटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जबकि, धर्मेंद्र सिंह भीलवाड़ा के साथ शाहपुरा की कमान भी संभालेंगे। वहीं, ज्ञान चंद यादव को जालोर संग सांचोर अतिरिक्त चार्ज तो वंदिता राणा को अजमेर एसपी के साथ केकड़ी की जिम्मेदारी मिली है। दूसरी ओर, विंद गुप्ता को नया पुलिस महानिदेशक (जेल), फुल्ल कुमार को विजिलेंस विभाग, जयपुर नया IG, IPS ज्योति वर्मा जयपुर रेंज अपराध विभाग, वेटिंग चार्ज में हेमंत कुमार को नियुक्त सौंपा गया है। जहां हेमंत कुमार आईजी एटसी का भी कार्यभाल सभालेंगे।