Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में गर्मी से हाल बेहाल, फलोदी में पारा 49 डिग्री के पार, अभी राहत के आसार नहीं

राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. यहां फलोदी में सबसे अधिक 49 डिग्री तक पारा पहुंच गया. बाड़मेर में भी पारा 48.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. 

राजस्थान में गर्मी से हाल बेहाल, फलोदी में पारा 49 डिग्री के पार, अभी राहत के आसार नहीं

राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. यहां फलोदी में सबसे अधिक 49 डिग्री तक पारा पहुंच गया. बाड़मेर में भी पारा 48.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. आज यानी शुक्रवार को फलोदी शहर में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ है.

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फलोदी में पारा 49 डिग्री पहुंच गया. वहीं पिछले दो दिनों से बाड़मेर राजस्थान का सबसे गर्म शहर था. गुरुवार को बाड़मेर का तापमान 48.8 तो बुधवार को तापमान 48 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

आज फलोदी राजस्थान का सबसे गर्म शहर है. वहीं राजस्थान के 14 शहरों में आज तापमान 45 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड हुआ. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फलोदी में 19 मई 2016 को 51 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था. जो पिछले कई सालों में राजस्थान का सबसे अधिक तापमान था. शुक्रवार को फलोदी में 49 डिग्री पारा ने 6 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

राजस्थान के अलग-अलग शहरों में आज का तापमान
फलोदी- 49 डिग्री
जैसलमेर- 48.3 डिग्री
बाड़मेर- 48.2 डिग्री
जालोर - 47.7 डिग्री
जोधपुर- 47.6 डिग्री
डूंगरपुर- 47.1 डिग्री
गंगानगर: 46.6 डिग्री
कोटा- 46.7 डिग्री
चित्तौड़गढ़- 46.0 डिग्री
बीकानेर- 45.8 डिग्री
अंता बारां- 45.6 डिग्री
भीलवाड़ा- 45.5 डिग्री
फतेहतपुर- 45.2 डिग्री
सिरोही- 45.2 डिग्री

72 घंटे में राहत के आसार नहीं
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 72 घंटों में प्रदेश के कई भागों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है और अगले 4 दिन तक कई जगह तीव्र हीटवेव और रात में ज्यादा गर्मी होने के आसार हैं.