हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने दीपावली के मौके पर मंदिरों में भिजवाई पूजन साम्रगी, पॉलीथीन पर रोक का सेट किया उदाहरण
हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि पिछले कुछ वषों से मेरे द्वारा मंदिरों में पूजन सामग्री भेजी जाती थी, इसी क्रम में इस साल भी सम्पूर्ण हवामहल विधानसभा के मंदिरों में पूजन सामग्री एवं मिठाई भेजी गई है ताकि दीपावली के पर्व पर सभी मंदिरों में पूजा हो सके।
दीपावली के मौके पर तमाम नेता और संत तमाम तरह से समाज में अपना योगदान देते हैं। इसी क्रम में हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने दीपावली के पावन पर्व पर हवामहल विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों में पूजन सामग्री एवं मिठाई भिजवायी।
बालमुकुंदाचार्य ने भेजी हवन सामाग्री
विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि पिछले कुछ वषों से मेरे द्वारा मंदिरों में पूजन सामग्री भेजी जाती थी, इसी क्रम में इस साल भी सम्पूर्ण हवामहल विधानसभा के मंदिरों में पूजन सामग्री एवं मिठाई भेजी गई है ताकि दीपावली के पर्व पर सभी मंदिरों में पूजा हो सके।
ये भी पढ़ें धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, मेव समाज ने रायसिख परिवार पर किया जानलेवा हमला, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
पॉलीथीन पर रोक का सेट किया उदाहरण
इसी के साथ ही क्षेत्र के बद्रीनारायण जी मंदिर आमेर रोड में दर्शन कर पूजन सामग्री किट वितरण किया। सामग्री पॉलीथिन के स्थान पर संदेशात्मक कैरी बैग में दी गई। साथ ही जनसुनवाई केन्द्र पर निगम के सफ़ाई कर्मचारियों व जरूरतमंद महिलाओं, बच्चों को भी पूजन सामग्री, साड़ी, कपड़े और मिठाई बाँटकर सभी को शुभकामना दी।
ये भी पढ़ें गंगधार पुलिस ने त्योहारी सीजन में अवैध हथियार के साथ आरोपी को पकड़ा
रिपोर्ट- जितेश जेठानंदानी