Rajasthan: चौरासी विधानसभा सीट से कारीलाल ननोमा बने BJP उम्मीदवार, बोले 'खुशी है किसान के बेटे पर किया विश्वास'
Rajasthan by-election: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की चौरासी विधानसभा सीट से कारीलाल ननोमा को उम्मीदवार बनाया है। कारीलाल ननोमा ने अपनी उम्मीदवारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज एक किसान के बेटे पर भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास जताया है।
Rajasthan by-election: राजस्थान उप-चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपनी सातों सीटों के उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। जिसमें चर्चा में बनी हुई चौरासी विधानसभा सीट से कारीलाल ननोमा को पार्टी ने उम्मीदवार के तौर पर चुना है। भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रत्याशी कारीलाल ननोमा ने पार्टी का धन्यवाद दिया और साथ ही कहा वो पार्टी के फैसले को जीत में तब्दील करने की कोशिश करेंगे और क्षेत्र की जनता के लिए पूरी ईमानदारी और सही ढंग से काम करेंगे।
उम्मीदवार बनने के बाद क्या बोले कारीलाल ननोमा
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की चौरासी विधानसभा सीट से कारीलाल ननोमा को उम्मीदवार बनाया है। कारीलाल ननोमा ने अपनी उम्मीदवारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज एक किसान के बेटे पर भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास जताया है। मैं इस विश्वास के लिए पार्टी और नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ। अगर चौरासी की जनता ने मुझे जिताया, तो मैं पार्टी और क्षेत्र की जनता के लिए पूरी ईमानदारी और सही ढंग से काम करूंगा।
पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं कहा धन्यवाद
कारीलाल ननोमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व—राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी ने एक काश्तकार के बेटे को 45 साल बाद शिमलौड़ा क्षेत्र से टिकट देकर बड़ा सम्मान दिया है। मैं प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा, और अमित शाह जैसे महान नेताओं का आभारी हूं।
ये भी पढ़ें Rajasthan by-election: खींवसर में त्रिकोणीय मुकाबला तो दौसा में महाटक्कर, जानें किस सीट पर कौन किस पर भारी
इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़, और पार्टी की टीम का आभार जताते हुए कहा कि यह टिकट उनके पूरे क्षेत्र की जीत है। ननोमा ने अपने परिवार, डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री सुशील कटारा का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने क्षेत्र के सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों, बूथ अध्यक्षों, और मंडल कार्यकारिणियों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया और चुनाव में हर स्तर पर बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया।
बाइट-कारीलाल ननोमा
रिपोर्ट-सादिक़ अली