Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan: हनुमानगढ़ में पाइपलाइन से लीकेज, जलभराव से सड़क पर हो रही है दुर्घटना

Rajasthan: नागरिकों का कहना है कि पेयजल पाइप लाइन दुरस्त नहीं होने से राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर जलभराव होने की वजह से वाहन चालकों को गड्ढे भी नहीं दिखाई देते है।

श्रीगंगानगर:- शहर में जगह जगह पेयजल पाइप लाइन लीकेज के चलते रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह रहा है। वहींलालगढ़ जाटान.हनुमानगढ़ रोड पर पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कार्य अधुरा रहने के साथ साथ पेयजल पाइप लाइन लीक हो गई जिसके कारण सड़क पर जलभराव हो गया मौके पर पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाई।

जलभराव होने की वजह से हो रहे है ऐक्सीडेंट

नागरिकों का कहना है कि पेयजल पाइप लाइन दुरस्त नहीं होने से राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर जलभराव होने की वजह से वाहन चालकों को गड्ढे भी नहीं दिखाई देते है। जिसकी वजह से कई वाहन भी पलट गए शहर में इस तरह की कोई अकेली यहीं घटना नहीं है। इसी तरह कई अन्य स्थानों पर भी पेयजल पाइप लाइन टूट रही है और सड़कों को तोड़कर बार-बार मरम्मत करानी पड़ रही है।

नही हो रही सुनवाई

बता दें कि, शहर में पेयजल की समस्या होने के बावजूद भी पाइप लाइनों को ठीक नहीं किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सीसी सड़क का निर्माण भी एक तरफ हुआ दुसरी तरफ कार्य ठेकेदार ने काम को बिच में छोड़ रखा है जिसके चलते ही शहरवासीओं में भारी आक्रोश है।

 

रिपोर्ट- अमित चौधरी