Rajasthan Weather: पूरब से पश्चिम तक बारिश से तबाही ,डूबने से दो बच्चों की मौत,11 जिलो में अलर्ट जारी
राजस्थान में मानसून के जाते-जाते भारी बारिश हो रही है। इसी बीच चित्तौड़गढ़ में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। बारिश के चलते कोटा बैराज ओवरफ्लो हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अक्टूबर महीने की शुरुआत होने वाली है, देश से मानसून भी लौटने लगा है। इसी बीच जाते-जाते भी बारिश तबाही मचा रही है। मुंबई से यूपी तक अलर्ट जारी है। वहीं, सबसे ज्यादा खराब हालत राजस्थान की है ,जहां पिछले सालों के मुताबिक 157 फीसदी अधिक बारिश हुई। इसी कड़ी में 28 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने से नदी-नाले ओवरफ्लो हो गए। चित्तौड़गढ़ में नदी का पानी अचानक से बढ़ने से दो बच्चे डूब गए। बताया जा रहा है वे नदी में स्नान कर रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण कोटा बांध ओवरफ्लो हो गया था। मौसम विभाग ने रविवार को भी 11 जिलों में हैवी रेनफॉल का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, कई जिलों में स्कूल बंद, जानें अपने शहर का हाल
नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला चित्तौगड़गढ स्थित निम्हाबेड़ा के कोटड़ी कलां ग्राम पंचायत के चरलिया ब्राह्माण गांव का है। दो बच्चे मस्ती-मस्ती में नदी में नहाने के इरादे से उतरे थें। उन्हें देख गांव के अन्य बच्चे भी नहाना लगे पर वह किनारे पर थे,तीन बच्चे नदी के बीच में चले गए। इसी दौरान पानी का वेग बढ़ गया और तीन डूबने लगे,गनीमत रही एक बच्चा किसी तरह किनारे आ गया लेकिन दो बच्चे खुद को संभाल नहीं पाए और पानी में फंस गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई,जबतक अधिकारी और रेस्क्यू टीम पहुंची,बहुत देर हो चुकी थी। अभी तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा है।
राजस्थान के कई जिलों में बारिश
मानसून के बदरा जाते-जाते भी जमकर बरस रहे हैं। इससे कोटा बैराज का ओवरफ्लो हो गया। बैराज के दो गेट खोलकर लगभग सात हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है, उधर मौसम विभाग ने कोटा, भरतपुर, उदयपुर सहित 11 जिलों में बारिश का संभावना जताई है, हालांकि उम्मीद है अक्टूबर के पहले हफ्ते में मानसूनी एक्टीविटीज में कमी आएगी और बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। बता दें,मुंबई से लेकर बिहार तक जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है जाते-जाते मानसून देश के ज्यादातर राज्यों में सक्रिय है,इससे बारिश हो सकती है।