Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

किरोड़ी लाल के इस्तीफे पर सामने आया पत्नी का बड़ा बयान, मीडिया से बात करते हुए बताई अपने दिल की बात !

Rajasthan News: राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे देने के बाद उनकी पत्नी और पूर गोलमा देवी मीडिया के सामने आई है. जहां एक निजी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए इस्तीफे की पीछे की असली वजह बताई. 

किरोड़ी लाल के इस्तीफे पर सामने आया पत्नी का बड़ा बयान, मीडिया से बात करते हुए बताई अपने दिल की बात !

डॉ किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राजथान सियासत गर्म है. उनके इस्तीफे को लेकर लगातार सस्पेंस बरकरार है. इसी बी किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने एक निजी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए खुलकर बात की. उन्होने कहा कि राज्य में कई दिनों से अफवाह फैलाई जा रही है. कि बड़े पद के लालच में किरोड़ी लाल ने पद इस्तीफा दिया है. लेकिन ये सच नहीं है. दौसा चुनाव हराने की वजह से उन्होंने अपने इस्तीफा दिया है.

बीजेपी के दौसा सीट पर हराने की वजह से दिया इस्तीफा

गोलमा देवी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में दौसा सीट से बीजेपी की हारने की वजह से किरोड़ी लाल ने इस्तीफा दिया है. बीजेपी ने दौसा सीट से कन्हैयालाल मीणा को टिकट दिया था. लेकिन वो चुनाव हार गए और दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल जीत गए. जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद छोड़ दिया. दौसा की सीट किरोड़ी लाल मीणा की गृह सीट भी कही जाती है. ये सीट अनुसूचुत जाति के आरक्षित है. 

किरोड़ी लाल मीणा जनता के मुद्दों के उठाके रहेंगे

गोलमा देवी ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा जब विपक्ष में थे तभी लोगों के मुद्दो को बिना डरे उठाते रहे थे और जब सरकार में मंत्री थे. तभी जनता के मुद्दों पर सवाल उठाते रहे थे. चाहे वो मामला पेपर लीक का हो या राजस्थान में किसी की बेटी के साथ हुई रेप की घटना हो. दूसरे नेताओ पर तंज कसते उन्होंने कहा कि बाकि नेता घर में माया कमाने वाले नेता हैं. किरोड़ी लाल मीणा सड़क पर धरना देते हैं और जनता के मुद्दा उठाते हैं.