Sachin Pilot ने खेजड़ली में जीता युवाओं का दिल, आंख दिखाने वालों पर निशाना साधकर बोले 'मैं साथ खड़ा हूं'
सचिन पायलट ने खेजड़ली में आयोजित विश्नोई समाज के कार्यक्रम में विश्नोई समाज के लोगों से कहा- समाज के विरूद्ध और हित में ऐसे षड्यंत्र और साजिश भी रची जाती है, उससे हमें सावधान रहना पड़ेगा। मैं आपसे आग्रह करूंगा हम सभी पढ़ाई, शिक्षा और संस्कारों पर ध्यान दें। नई पीढ़ी हमारी बातों को नहीं सुनेगी, हमारे कर्मों को देखेगी। हम कहें कुछ और, करे कुछ और.. इससे ये होने वाला नहीं है। हमें अपनी करनी और जीवनशैली से नौजवानों की पीढ़ी को प्रभावित करना है।
राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट एक बार फिर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। तो राजस्थान के साथ देश के अन्य राज्य, जहां चुनाव होना है। वहां की राजनीति में हलचल पैदा कर रहा है। शुक्रवार को सचिन पायलट जोधपुर पहुंचे थे। जहां पहले तो उन्होंने राहुल गांधी को भाजपा क्यों टारगेट करती है, ये बात करके बीजेपी को आड़े हाथ लिया। तो उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खेजड़ली में आयोजित विश्नोई समाज के कार्यक्रम में कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस कुर्बानी, इस काश्तकार, इस मेहनत करने वाले समाज को, यदि आपके समाज के हित के खिलाफ कोई साजिश रचेगा या कोई आंख उठाकर देखेगा तो मैं आपके लिए, आपकी सुरक्षा के लिए खड़ा रहूंगा।
सचिन पायलट ने युवाओं से क्या कहा?
संदेश प्रकृति की रक्षा का,
— Sachin Pilot (@SachinPilot) September 13, 2024
संकल्प पर्यावरण की सुरक्षा का?
आज खेजड़ली गांव में... pic.twitter.com/SqR02pK0o8
सचिन पायलट ने खेजड़ली में आयोजित विश्नोई समाज के कार्यक्रम में विश्नोई समाज के लोगों से कहा- समाज के विरूद्ध और हित में ऐसे षड्यंत्र और साजिश भी रची जाती है, उससे हमें सावधान रहना पड़ेगा। मैं आपसे आग्रह करूंगा हम सभी पढ़ाई, शिक्षा और संस्कारों पर ध्यान दें। नई पीढ़ी हमारी बातों को नहीं सुनेगी, हमारे कर्मों को देखेगी। हम कहें कुछ और, करे कुछ और इससे ये होने वाला नहीं है। हमें अपनी करनी और जीवनशैली से नौजवानों की पीढ़ी को प्रभावित करना है।
‘कोई साजिश रचेगा या कोई आंख उठाकर देखेगा तो मैं आपके लिए खड़ा रहूंगा’
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि समाज के विरूद्ध और हित में ऐसे षड्यंत्र और साजिश भी रची जाती है, उससे हमें सावधान रहना पड़ेगा। सचिन पायलट ने कहा- मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस कुर्बानी, इस काश्तकार, इस मेहनत करने वाले समाज को, यदि आपके समाज के हित के खिलाफ कोई साजिश रचेगा या कोई आंख उठाकर देखेगा तो मैं आपके लिए, आपकी सुरक्षा के लिए खड़ा रहूंगा।
सचिन पायलट की ये बात सुनकर खिल गया महिलाओं का चेहरा
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि हमारी माता-बहनें लाल कपड़ों में, इतने सारे गहने मैंने पहले कभी देखे नहीं। मैं सोच रहा था, मैंने कहा- ये शौक समाज को है। हर उम्र की बहन हमारी, छोटी बच्चियां, बड़ी माता-बहनें हों, इतने शौक से सज-धज कर, मोटे-मोटे गहने गले-हाथ में डालकर आज देखकर मुझे इतनी प्रसन्नता हुई। सफेद कपड़ों में हमारे भाई और साथी आए हैं। एक प्रेम का भाव निकलकर जाता है। भाषण के अंत में पायलट ने कहा- मुस्कराते रहो... मोटे-मोटे गहने पहनो।