Rajasthan News: दिया कुमारी की नई पहल, हुडको के साथ 415 करोड़ का करार
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर के बीच 415 करोड़ रुपये के दीर्घकालीन ऋण का समझौता हुआ। यह समझौता राज्य में पर्यटन के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे नए निवेश और विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी।
उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी की उपस्थिति में, राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) और हुडको के बीच 415 करोड़ रुपये के दीर्घकालीन ऋण का समझौता संपन्न हुआ। सचिवालय में हुए इस समझौते में आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा और हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर ने एमओयू का आदान-प्रदान किया।
ये भी पढ़ें- करोड़ों के निवेश के बाद शुरू हुई टाइगर सफारी, सीएम भजनलाल शर्मा ने किया उद्घाटन
राजस्थान में पर्यटन के असीम अवसर
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह ऋण 9.12% की ब्याज दर पर उपलब्ध होगा, जो राज्य के पर्यटन क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को और बढ़ाएगा। उन्होंने कहा, "राजस्थान में पर्यटन विकास के असीम अवसर हैं, और इस समझौते से हमें उन संभावनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी।"
डबल इंजन सरकार कर रही विकास का कार्य
कुमारी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'विकसित भारत' का विजन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 'विकसित राजस्थान' का सपना एक साथ जुड़ते हैं। "हमारी डबल इंजन सरकार, जो केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है, राज्य के विकास को सुनिश्चित करेगी, खासकर पर्यटन के क्षेत्र में," उन्होंने कहा।
तीर्थ स्थलों का होगा विकास
उन्होंने कहा कि राज्य के तीर्थ स्थलों, स्मारकों और नए पर्यटन स्थलों के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे ताकि राजस्थान आने वाले पर्यटकों का अनुभव और भी बेहतर हो सके। "राइजिंग राजस्थान हमारे लिए एक बड़ा अवसर है, जो पर्यटन क्षेत्र में नए निवेश लाएगा और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा," कुमारी ने जोड़ा।
दिया कुमारी ने विकास कार्यों की सराहना की
हुडको के सुधीर भटनागर ने उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान में हो रहे बेहतरीन पर्यटन विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस एमओयू के अंतर्गत ऋण स्थगन अवधि दो वर्ष की होगी, जिसके बाद मूल राशि का पुनर्भुगतान प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह, आरटीडीसी के कार्यकारी निदेशक वित्त धीरज सिसोदिया और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस समझौते से यह स्पष्ट होता है कि राजस्थान में पर्यटन विकास को एक नई दिशा और गति मिल रही है, जिससे न केवल राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि पर्यटकों के अनुभव भी समृद्ध होंगे।