Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर, पारा पहुंचे 41 डिग्री पार

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। रविवार को राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा तपन के साथ गर्मी रिकार्ड की गई। हालांकि प्रदेश में दिन भर मौसम साफ रहा लेकिन दोपहर में गर्म हवा चलने के कारण हीटवेव का असर दिखा।

Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर, पारा पहुंचे 41 डिग्री पार
Image Credit: Goggle

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। रविवार को राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा तपन के साथ गर्मी रिकार्ड की गई। हालांकि प्रदेश में दिन भर मौसम साफ रहा लेकिन दोपहर में गर्म हवा चलने के कारण हीटवेव का असर दिखा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 9 मई तक तापमान के 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है।

मंगलवार को गर्मी का प्रभाव देखने को मिलेगा

मौसम विभाग के मुताविक मंगलवार को गर्मी का प्रभाव देखने को मिलेगा। राजस्थान में राजधानी समेत करीब 17 जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं राजधानी में इस सीजन की सबसे ज्यादा गर्मी का असर देखने को मिला। सोमवार को भी जयपुर में गर्मी का प्रभाव बरकरार है।

राजधानी में दिखा गर्मी का असर

राजधानी जयपुर में सोमवार को तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो साल का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा। हालांकि इससे पहले जयपुर में इस साल तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पार नहीं हुआ था। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म दिन धौलपुर रहा। यहां का तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

9 मई को हीटवेव चलने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 9 मई को उत्तर-पश्चिमी इलाकों में हीटवेव चलने की संभावना है। इसकी चपेट में राजधानी जयपुर समेत जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कई जिले आएंगे। इसके साथ ही गर्म हवाओं का असर भी देखने को मिलेगा।