Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Weather: दिवाली से पहले बदला राजस्थान का मौसम...ठंड के बजाए बढ़ रही है गर्मी, जानिए IMD के ताजा अपडेट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि अक्टूबर महीना खत्म होने वाला है, लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.

Rajasthan Weather: दिवाली से पहले बदला राजस्थान का मौसम...ठंड के बजाए बढ़ रही है गर्मी, जानिए IMD के ताजा अपडेट

दिवाली का त्यौहार आज से कुछ ही दिन बाद 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा और अक्टूबर महीना खत्म होने वाला है. ऐसे में पूरे देश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. आमतौर पर देखा जाता है कि दिवाली के समय राजस्थान में तापमान काफी गिर जाता है. लेकिन इस साल ठंड की जगह गर्मी बढ़ने लगी है. आपको बता दें, राजस्थान के कई इलाकों में दिन में गर्मी पड़ रही है. यहां का तापमान 35 से 40.5 डिग्री सेल्सियस के बीच है. माना जा रहा है कि अक्टूबर महीने में काफी गर्मी पड़ती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इसका कारण पाकिस्तान और बलूचिस्तान से आने वाली गर्म हवाएं हैं.

ये भी पढ़िए- Jaipur News: "गाय पर सियासत बंद करो!" 'आवारा' पर बैन से भड़के पायलट, BJP पर साधा निशाना, वोट बैंक की राजनीति का आरोप 

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि अक्टूबर महीना खत्म होने वाला है, लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. जबकि जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, फलौदी में यह 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि इस गर्मी का कारण पश्चिमी हवाए है.

मध्य अक्टूबर के बाद राजस्थान में पड़ने लगती थी ठंड

आमतौर पर मध्य अक्टूबर के बाद राजस्थान में हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी हो जाती है, जिसके कारण राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की ठंड पड़ने लगती है। इस समय राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में पाकिस्तान और बलूचिस्तान की ओर से हवाएं चल रही हैं, जो तुलनात्मक रूप से गर्म हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले रविवार को अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया, जबकि कोटा और उदयपुर में यह सामान्य से अधिक रहा।