Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर मौसम ने मारी पलटी, इन जिलों में बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने आज के लिए भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी जयपुर में आज ज्यादातर जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर मौसम ने मारी पलटी, इन जिलों में बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी
Image Credit: Pixels

Rajasthan Weather Report: राजस्थान के मौसम में लगातार नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कभी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है तो कभी बारिश से राहत मिल रही है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के मौसम को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी हुआ है।मौसम विभाग ने आज के लिए भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी जयपुर में आज ज्यादातर जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, जयपुर संभाग के उत्तरी भागों में कुछ जगहों पर बारिश दर्ज होने की संभावना है। विभाग की  ओर से आज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

इस जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से आज के लिए झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, अलवर, श्रीगंगानगर और नागौर के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के इन जिलों में आज 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है। 

आगामी दिनों में बढ़ सकता है प्रदेश का तापमान

प्रदेश के बहुत से जिलों में आगामी चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। आगामी दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ सकती है। विभाग की ओर से आगामी तीन-चार दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।  रविवार नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण चूरू के सरदारशहर और बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में अच्छी खासी बारिश देखने को मिली है।