Ravindra Singh Bhati Interview: हैंडपंप विवाद से लेकर चॉपर तक, सब बता डाला
कम उम्र में ही राजनीति में रवींद्र भाटी ने जो मुकाम हासिल कर लिया है, वो बहुत ही कम लोगों को मिल पाता है। बाड़मेर के युवा नेता रवींद्र भाटी जहां भी प्रचार के लिए जाते हैं, एक बड़ा जनसैलाब देखने को मिलता है। कई नेता तरह-तरह के आरोप लगाते हैं। जब भारत रफ़्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने रवींद्र भाटी से पूछा कि अगर वो चुनाव जीत जाते हैं, तो पीएम मोदी या राहुल गांधी किसका साथ अपनाएंगे? जानिए क्या दिया उन्होंने जवाब....
कम उम्र में ही राजनीति में रवींद्र भाटी ने जो मुकाम हासिल कर लिया है, वो बहुत ही कम लोगों को मिल पाता है। बाड़मेर के युवा नेता रवींद्र भाटी जहां भी प्रचार के लिए जाते हैं, एक बड़ा जनसैलाब देखने को मिलता है। कई नेता तरह-तरह के आरोप लगाते हैं। जब भारत रफ़्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने रवींद्र भाटी से पूछा कि अगर वो चुनाव जीत जाते हैं, तो पीएम मोदी या राहुल गांधी किसका साथ अपनाएंगे? जानिए क्या दिया उन्होंने जवाब....
चुनाव जीतने के बाद किसका थामेंगे हाथ, मोदी या राहुल?
अगर वो चुनाव जीत जाते हैं, तो किसका हाथ थामेंगे। इसको लेकर जब सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ‘ये सब जनता तय करेगी। रवींद्र भाटी को जिताने वाले 22 लाख मतदाता होंगे, उनकी मर्जी के हिसाब से होगा, जो होगा’।
क्या चॉपर में सवारी कर बने बड़े नेता?
सवांददाता जितेश जेठानंदानी ने जब पूछा कि कई लोग सीएम भजनलाल से कहते हैं कि चॉपर में साथ लेकर घूमें, इसलिए रवींद्र भाटी आज एक बड़े नेता बन गए हैं। इसके लेकर रवींद्र भाटी ने कहा कि ‘तो साहब आप घूम लो, बतौर विधायक होने के नाते मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से कई बार मिला हूं। आगे भी उससे मिलने की पूरी उम्मीद रहेगी’।
हैंडपंप विवाद को लेकर क्या बोले?
रवींद्र भाटी के नाम पर हैंडपंप विवाद काफी जोड़कर देखा जाता है, जब सवांददाता ने पूछा कि बीजेपी या कांग्रेस किसका हैंडपंप उखाड़ रखा, तो इसको लेकर रवींद्र भाटी ने कहा कि ‘मैं किसी का हैंडंपंप नहीं उखाड़ा।