Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sagwada News: निजी शिक्षण संस्थान की मनमानी, अभिभावक की बढ़ी परेशानी, उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र अंतर्गत एक निजी शिक्षण संस्थान द्वारा सरकार द्वारा चलाये जा रहे सबको शिक्षा का अधिकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थी को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का मामला सामने आया है।

Sagwada News: निजी शिक्षण संस्थान की मनमानी, अभिभावक की बढ़ी परेशानी, उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र अंतर्गत एक निजी शिक्षण संस्थान द्वारा सरकार द्वारा चलाये जा रहे सबको शिक्षा का अधिकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थी को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का मामला सामने आया है। शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के अभिभावक से एडवांस फीस लेने के बावजूद अगली कक्षा में मनपसंद विषय चयन करने के अधिकार से वंचित कर मनमानी पूर्वक रवैया अपनाया जा रहा है। जिसको लेकर विद्यार्थी के अभिभावक ने उपखण्ड अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार सपना जैन ने उपखंड कार्यालय सागवाड़ा और पुलिस थाना सागवाड़ा में उपस्थित होकर बताया कि उसका पुत्र सक्षम जैन फ्लावर किड्स स्कूल पंचवटी सागवाड़ा में कक्षा 6 से नियमित रूप से अध्ययन कर रहा था। वर्ष 2023-24 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा दबाव बनाकर जबरदस्ती रिजल्ट से पूर्व प्रवेश के लिए 10 हजार रुपये जमा करवा लिए और रिजल्ट आने के बाद सक्षम को कक्षा ग्यारहवीं में गणित विषय में प्रवेश के लिए तीन बार निवेदन करने के बावजूद प्रधानाचार्य ने उक्त संकाय में प्रवेश देने से इनकार कर दिया और टीसी देने से भी इंकार कर दिया। 

छात्र को धमकाने का भी आरोप

सपना ने बताया कि उसके पुत्र को डरा धमकाकर दूसरे संकाय में प्रवेश के लिए दबाव बनाया गया जबकि उसके पुत्र को गणित संकाय में ही अध्ययन करना था। सपना ने जब टीसी के लिए निवेदन किया तो प्रधानाचार्य ने उन्हें डरा धमकाकर ना तो टीसी दी और ना पैसे वापस देने की बात कही और कहा कि जो भी कार्रवाई करनी है कर सकते हैं लेकिन उन्हें ना तो पैसे दिए जाएंगे और ना ही टीसी मिलेगी। थक हार कर प्रार्थी ने गुरुवार को पुलिस थाना सागवाड़ा और उपखंड अधिकारी सागवाड़ा कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट - सादिक अली