Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sawai Madhopur News: बनास नदी में तेज बहाव में बही महिला की मिली लाश, कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने निकाला शव

डिडायच निवासी 50 वर्षिय महिला पाना देवी बुधवार शाम को घर पर बिना बताये अपने खेत पर चली गई। महिला का खेत बनास नदी के किनारे स्थित है। उसी दौरान संभवतया महिला का पैर शायद फिसल गया और वो बनास नदी में बह गई।

Sawai Madhopur News: बनास नदी में तेज बहाव में बही महिला की मिली लाश, कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने निकाला शव

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र स्थित बनास नदी में बुधवार शाम को पानी में बह गई महिला का शव कड़ी मशक्कत के बाद आज सिविल डिफेंस की टीम ने बरामद कर लिया। सिविल डिफेंस की टीम ने बनास स्थित डिडायच रपट के नजदीक से शव बरामद किया और चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतका डिडायच निवासी 50 वर्षीय पाना देवी मीणा है।
डिडायच सरपंच हंसराज बैरवा के मुताबिक डिडायच निवासी 50 वर्षिय महिला पाना देवी बुधवार शाम को घर पर बिना बताये अपने खेत पर चली गई। महिला का खेत बनास नदी के किनारे स्थित है। उसी दौरान संभवतया महिला का पैर शायद फिसल गया और वो बनास नदी में बह गई।

इसे भी पढ़िये - Jaipur News: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी, ग्रामीण इलाकों में भी खेत खलिहान जलमग्न

कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने निकाला शव
परिजनों द्वारा महिला की तलाश भी की गई पर उसका कोई पता नही चला। संदेह के आधार पर आज सुबह सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने बनास स्थित डिडायच रपट के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम को सफलता मिली और रपट के नजदीक से महिला के शव को बरामद कर लिया।

सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस की मदद से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा पहुंचाया। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

रिपोर्ट- बजरंग सिंह