Sawai Madhopur News: रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के पर्यटकों के लिए खुशखबरी, मानसून सीजन के लिए भी खुलेगा पार्क, जानिए कब
मानसून सीजन के दौरान रणथंभौर के बाहरी जोन 6 से 10 में पर्यटकों की सफारी जारी रही। लेकिन भारी बारिश के कारण जोन 6 से 10 में सफारी ज्यादातर बंद ही रही। उसके बाद एक बार फिर वन विभाग नए पर्यटन सीजन की शुरुआत के मौके पर 1 अक्टूबर से पार्क को खोलने की तैयारी में है।
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान तीन महीने के लम्बे समय के बाद 1 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे से एक बार फिर पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है। गौरतलब है कि हर साल मानसून सीजन के दौरान वन विभाग द्वारा रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान को तीन महिने के लिए पर्यटन गतिविधियों के लिए खोला जाता है। इस बार भी बारिश के समय रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान तीन महीने तक पूरी तरह बंद रहा तथा उद्यान के मुख्य क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक है।
इसे भी पढ़िये - Churu News: राजस्थान में बीजेपी सदस्यता अभियान मिशन हुआ फेल, 20 फीसदी तक आंकड़ा पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए पूरी खबर
वन विभाग ने की नए पर्यटन सीजन की शुरुआत
हालांकि मानसून सीजन के दौरान रणथंभौर के बाहरी जोन 6 से 10 में पर्यटकों की सफारी जारी रही। लेकिन भारी बारिश के कारण जोन 6 से 10 में सफारी ज्यादातर बंद ही रही। उसके बाद एक बार फिर वन विभाग नए पर्यटन सीजन की शुरुआत के मौके पर 1 अक्टूबर से पार्क को खोलने की तैयारी में है। रणथंभौर के जंगल में सभी सड़कों की मरम्मत कर दी गई है। लेकिन वन विभाग के मुताबिक जोन नंबर पांच में सड़कों की मरम्मत अभी भी नहीं हो पाई है। ऐसे में पर्यटकों के लिए जोन नंबर पांच में जाना खतरनाक हो सकता है।
पर्यटकों का भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत
इसके चलते वन विभाग ने जोन नंबर 5 में पर्यटकों को जाने की अनुमति न देते हुए जोन नंबर 5 को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया है। ऐसे में एक अक्टूबर को जब पार्क खुलेगा तो जोन नंबर 5 में पर्यटकों के भ्रमण बंद रहेंगे। एक अक्टूबर को रणथंभौर नेशनल पार्क के गेट खुलने के अवसर पर पर्यटकों का भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत करने के बाद पहली पारी में उन्हें जंगल भ्रमण के लिए भेजा जाएगा।
जंगल सफारी से सरकार को लाभ
गौरतलब है कि रणथंभौर बाघों की अठखेलियों के लिए देश-दुनिया में मशहूर है, इसलिए यहां जंगल सफारी के लिए पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है और सरकार को भी अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति होती है। अगर आंकड़ों की बात करें तो पर्यटन सीजन 2023-24 में 1 लाख 56 हजार 920 विदेशी पर्यटक, 4 लाख 97 हजार 966 देशी पर्यटक कुल 6 लाख 54 हजार 786 पर्यटक रणथंभौर पार्क घूमने आए। इनसे रणथंभौर को 60 करोड़ 35 लाख 75 हजार 380 रुपए की आय हुई है। अब देखना यह है कि पर्यटन सीजन 24-25 में रणथंभौर को कितना राजस्व प्राप्त होता है।
रिपोर्ट सिंह - बजरंग सिंह