Sawaimadhopur News: इस्तीफे के बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, कई कार्यक्रमों में शामिल हुए
एक पेड़ माँ के नाम अभियान आयोजित कार्यक्रम में लोगों की मांग पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने मोक्षधाम परिसर में सुविधाएं बढ़ाने को लेकर नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर को स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए ।
कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा आज पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर पहुँचे । जहाँ उन्होंने पुराने शहर के रामद्वारा मोक्षधाम परिसर में भाजपा कार्यक्रताओं के साथ एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया और पौधे के वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण करने की शपथ ली । एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत रामद्वारा मोक्षधाम परिसर में 101 पौधे लगाये गए ।
ये भी पढ़ें - अलवर में कांग्रेस का हल्ला बोल, राज्यपाल के नाम ज्ञापन
लोगों की मांगों पर भी दिया ध्यान
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में लोगों की मांग पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने मोक्षधाम परिसर में सुविधाएं बढ़ाने को लेकर नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर को स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए । इस अवसर पर विनोबा बस्ती की पार्षद मेघा वर्मा ने डॉक्टर किरोड़ी को ज्ञापन देकर विनोबा बस्ती के मोक्षधाम की चार दिवारी करवाने और पुलिया निर्माण की मांग की ।
आश्रय स्थल की नींव का भूमि पूजन
पौधारोपण के बाद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का काफिला पुराने शहर के दबावखाना पहुंचा । जहाँ उन्होंने नगर परिषद द्वारा 50 लाख की लागत से बनाये जाने वाले आश्रय स्थल की नींव का भूमि पूजन और शिलान्यास किया । इस अवसर पर मीडिया के कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी नई भूमिका को लेकर किये गए सवाल पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने मुस्कुराते हुए कहा कि वो हमेशा उसी भूमिका में रहते हैं और जनता की आवाज उठाने का काम करते हैं और करते रहेंगे. किरोड़ी ने कहा कि वे मंत्री नही थे और मंत्री थे तब भी आमजन की आवाज उठाते थे और जब मंत्री पद से मुक्त हो जाएंगे तब भी लोगों की आवाज उसी अंदाज में उठते रहेंगे ।
इस दौरान डॉक्टर किरोड़ी ने दिल्ली जाने के सवाल पर कहा कि जब हाईकमान उन्हें दिल्ली बुलायेगा, तब ही तो वे दिल्ली जाएंगे, उनके कहने से क्या होता है, कोई बुलायेगा तभी तो वे जाएंगे । गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में भाजपा की हार के बद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। जिसके चलते पिछले दिनों डॉ. किरोड़ी लाल मीणा काफी सुर्खियों में रहे थे।
रिपोर्ट- बजरंग सिंह