सीकर में पानी की समस्या देख सड़क पर उतरे कलेक्टर, जलदाय विभाग को समय से जल आपूर्ति के दिए निर्देश
सीकर। जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का मौके पर जाकर निरीक्षण किया साथ ही जलदाय विभाग को समय पर जल आपूर्ति करने के लिए निर्देशित किया।
सीकर। जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का मौके पर जाकर निरीक्षण किया साथ ही जलदाय विभाग को समय पर जल आपूर्ति करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही जनसुनवाई करते हुए आमजन से जलापूर्ति से संबंधित आ रही समस्याओं की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
विभिन्न वार्डों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर चौधरी ने वार्ड नंबर 58 पाड़ा मंडी जगमालपुरा फाटक, चौहान चौक, अंबेडकर नगर, बकरा मंडी, होली खेड़ा, वार्ड नंबर 12 एवं 13, मोहन कॉलोनी पुलिस लाइन सहित अन्य स्थानों पर जाकर पानी से संबंधित समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एसई, पीएचईडी को निर्देशित भी किया उन्होने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग इन स्थानों पर टैंकरों के द्वारा पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें, साथ ही शहर के जिन स्थानों पर जलापूर्ति से संबंधित गंभीर समस्या है वहां की डिटेल रिपोर्ट बनाकर उन्हें अवगत करावे। उन्होंने निर्देशित दिया कि शहर में बंद पड़ी ट्यूबवेल्स को चालू कराया जाये तथा आमजन को समय पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें।
पानी का सही इस्तेमाल किया जाये
इस दौरान उन्होंने आमजन को जागरुक करते हुए कहा कि हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जल का सदुपयोग कर इसकी बचत करनी चाहिए उन्होने कहा कि मोहल्ले में जहां कहीं भी जल का दुरुपयोग हो रहा हो ऐसे लोगों को समझाएं तथा इस संबंध में प्रशासन को भी अवगत करावे। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में सभी को अपनी छत का पानी एकत्रित करना चाहिए ताकि इसका सदुपयोग किया जा सके। जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि प्रत्येक परिवार को समय पर पानी मिले, इस संबंध में आमजन को भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जल का सदुपयोग करना चाहिए।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल, एसडीएम सीकर जय कौशिक, एसई पीडब्ल्यूडी चुन्नीलाल भास्कर, एक्सईएन महेंद्र कांटीवाल, जेईएन हरिराम जाट सहित जिला प्रशासन एवं जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहें।