सीवर लाइन जाम, गन्दे और बदबूदार पानी से लोगों का जीना दूभर, नगर परिषद ने नहीं की कोई कार्रवाई
धौलपुर जिले में इन दिनों सीवर लाइन के चोक हो जाने के बाद गन्दा और बदबूदार पानी बाहर सड़कों पर बहने से आम जनता को परेशानी हो रही है.
धौलपुर जिले में इन दिनों सीवर लाइन के चोक हो जाने के बाद गन्दा और बदबूदार पानी बाहर सड़कों पर बहने से आम जनता को परेशानी हो रही है. लेकिन शहरवासियों की इस गंभीर समस्या का नगरपरिषद की ओर से निस्तारण नहीं होने के चलते आमजन में खासा आक्रोश बना हुआ है.
वहीं शहर के वार्ड 11 में यह समस्या बीते कई महीनों से बनी हुई है. अपनी इस समस्या का कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी निस्तारण नहीं होने की वजह से आज वार्डवासियों का आक्रोश देखा गया और अपनी इस लंबित मांग के समाधान कराने के लिए स्थानीयों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की.
स्थानीय निवासी आज बड़ी संख्या में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर से मुलाकात करते हुए अपनी समस्या का समाधान कराये जाने की मांग भी की. जिला कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में स्थानीयों ने बताया की उनके वार्ड में सीवर के चेंबर बने हुए हैं, जिनमें से ओवर फ्लो होकर गंदा पानी बाहर निकलता रहता है. जिससे आस-पास के मकानों में हमेशा ही बदबू आती है. जिसके कारण रास्ते से निकलना दूभर हो गया है.
वहीं आसपास कुछ घर ऐसे भी हैं जिनमें गंदे और बदबूदार जलभराव की समस्याएं भी बनी हुई हैं. स्थानीय लोगो का कहना है कि अपनी इस समस्या से कई बार नगर परिषद् को अवगत भी कराया गया है. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि जल्द से जल्द इन चेम्बरों की सफाई कराकर लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जाए.
रिपोर्ट- राहुल शर्मा