Sikar News: राजस्थान में रोंगते खड़े कर देने वाला सड़क हादसा, मदद के लिए मची चीख-पुकार, चार की मौत, डिब्बा बनी कार
यह सड़क हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार रींगस पुलिस ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे संख्या 52 पर मनवर होटल के पास हुआ। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार में सवार लोगों के शव निकालने में आधे घंटे से अधिक का समय लगा। चारों की मौत हो चुकी है। उनके बारे में जांच की जा रही है।
सीकर जिले के रींगस इलाके के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। सीमेंट से भरे भारी ट्रेलर के नीचे एक कार कुचल गई। कार में चार लोग सवार थे। इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कार के अलावा ट्रेलर ने एक बाइक को भी टक्कर मारी। हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, इसकी फिलहाल जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़िये - Jaipur News: अगर आप भी है देसी घी के शौकीन तो हो जाएं सावधान, नहीं तो करना पड़ेगा अस्पतालों में भुगतान !
चकनाचूर हुई कार
यह सड़क हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार रींगस पुलिस ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे संख्या 52 पर मनवर होटल के पास हुआ। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार में सवार लोगों के शव निकालने में आधे घंटे से अधिक का समय लगा। चारों की मौत हो चुकी है। उनके बारे में जांच की जा रही है।
मवेशी को बचाते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि परिवार झुंझुनूं जिले का रहने वाला है और आज सुबह जयपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान रींगस इलाके में यह हादसा हुआ। हादसे की वजह कार चालक द्वारा अचानक सामने मवेशी आ जाने की वजह से ब्रेक लगाना बताया जा रहा है, जिसके बाद पीछे से आ रही एक बाइक भी उससे टकरा गई और दोनों वाहन ट्रेलर के नीचे आ गए। मौके पर कड़ी मशक्कत के बाद सीमेंट के ट्रेलर को हटाया गया और कार को उसके नीचे से निकाला गया। फिलहाल पुलिस जांच में लगी हुई है।