Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sirohi: जान जोखिम में डाल ग्रामीणों ने बचाई बकरियों की जान, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान

Sirohi Viral Video: राजस्थान के सिरोही में भारी बारिश के बीच, ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी में बह रही बकरियों की जान बचाई! देखिए ये दिल छू लेने वाला वीडियो और ग्रामीणों के साहस को सलाम कीजिए। 

Sirohi:  जान जोखिम में डाल ग्रामीणों ने बचाई बकरियों की जान, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान

राजस्थानी के कई जिले इस वक्त भारी बारिश का सामना कर रहे है। इसी कड़ी में सिरोही में लगातार हो रही मानसूनी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इंसानों के साथ जानवर भी परेशान हैं। कई जिलों में नदियां खतरे के निशान के ऊपर हैं तो कई जगह नाले ऊफान पर हैं। इसी बीच सिरोही जिले का एक वीडियो वायरल है। जहां माउंट की आबू पहाड़ियों पर ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी में बह रही बकरियों की जान बचाई। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया इसे देख हर कोई हैरान गया है। लोग ग्रामीणों के साहस की तारीफ कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- डूंगरपुर में यूथ कांग्रेस का हंगामा, भाजपा प्रभारी को काले झंडे दिखाने पर पुलिस ने चार को हिरसत में लिया

ग्रामीणों ने बचाई बकरियों की जान

बता दें, माउंट आबू राजस्थान का फेमस हिल स्टेशन है। जहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं, लेकिन इन दिनों यहां भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा है। हर जगह नदी-नाले रौद्र रूप धारण किये हैं। इसी क्रम में मीरपुर के देवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले लोग मीरपुर के दूसरी तरफ स्थित जंगल में चल गए थे, जहां बारिश के बीच पानी का बहाव तेज हो गया और रास्ता भी लबालब भर गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि बकरिया बहने लगी और उन्हें बचाने के मुश्किल खड़ी हो गई। 

इस तरह बचाई बकरियों की जान

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का बहाव इतना तेज है की बकरियां सही से खड़ी भी नहीं हो रही। हालांकि, इसी दौरान ग्रामीण मानव श्रंखला बनाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने धीरे-धीरे बकरियों को निकाला। जैसे ही इस बात की जानकारी गांववालों को लगी। वे बिना जान की परवाह किये बकरियों को बचाने पहुंच गए। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की हर कोई तारीफ कर रहा है।