Sriganganagar News: किसानों को क्यों मिल रही पाकिस्तान से बदमाशों की धमकी
श्री गंगानगर के किसान नेताओं को गंग नहर के पानी के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के बदमाशों से धमकियां मिलीं. बता दें कि महाराजा गंगा सिंह ने जब 1927 में पंजाब से सतलुज दरिया से गंग नहर को लाकर गंगानगर जिले को आबाद किया था.
महाराजा गंगा सिंह ने जब 1927 में पंजाब से सतलुज दरिया से गंग नहर को लाकर गंगानगर जिले को आबाद किया था. तब सपने में नहीं सोचा होगा कि गंगानगर जिस इलाके को मैं गंग नहर जैसी नहर लाकर आबाद करने जा रहा हूं, एक समय ऐसा आएगा कि पानी की समस्या को लेकर वहीं के किसानों को पाकिस्तान की तरफ से धमकियां मिलनी शुरू हो जाएगी.
किसानों को पंजाब से मिल रही धमकी
ताजा मामला श्रीगंगानगर का है जहां पंजाब से आने वाली गंग नहर के पानी चोरी को लेकर अब किसान और किसान नेताओं को पाकिस्तान और इंग्लैंड से धमकियां आनी शुरू हो चुकी हैं. पाकिस्तान के बदमाशों ने श्री गंगानगर के किसान नेताओं की लोकेशन और उनके घर तक की गुगल लोकेशन ढूंढ ली है.
किसान नेता हरविंदर गिल को पाकिस्तान की तरफ से साजिद डॉक्टर ने धमकी दी है कि अगर गंग नहर से पानी चोरी करने की घटना को नही रोका, तो बच्चों को उठा लिया जाएगा. श्री गंगानगर की गंग नहर प्रोजेक्ट चेयरमैन को लगातार पाकिस्तान और इंग्लैंड से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. यह कॉल करने वाले डॉक्टर साजिद और कसूर से चिता नाम के बदमाश है. जो लगातार गंगानगर के किसान नेताओं रंजीत राजू संतवीर मोहनपुर और प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंदर गिल को फोन करके धमकियां दे रहे हैं.
इन बदमाशों का साफ तौर पर कहना है कि पंजाब से जो गंग नहर राजस्थान में आ रही है, उसमें जो पंजाब में पानी चोरी हो रहा है. उसकी घटनाओं के ऊपर जो कार्रवाई कर रहे हैं उसको तुरंत प्रभाव से बंद करें. इस घटना के बाद गंगानगर के किसान नेताओं ने साफ तौर पर कहा है कि अगर हमारे ऊपर किसी प्रकार की कोई वारदात होती है, तो उसमें पंजाब सरकार और राजस्थान सरकार की जिम्मेदारी होगी. लेकिन गंग नहर के पानी के चोरी की घटना के बाद कहीं ना कहीं पंजाब और पाकिस्तान से जो धमकी भरे फोन आ रहे हैं. उससे यह साबित हो रहा है कि पंजाब के किसानों के कहीं ना कहीं पाकिस्तान के बदमाशों से संपर्क है. इसी के चलते पाकिस्तान से गंग नहर चोरी के पानी के मामले को लेकर लगातार धमकियां आ रही है.
रिपोर्ट - हरनेक सिंह