छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, निदेशक को सौंपा ज्ञापन
Students Protest for Student Union Elections: राजस्थान के कोटा में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर गवर्नमेंट कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस की मौजूदगी में निदेशक को ज्ञापन सौंपा।
Students Protest for Student Union Elections: राजस्थान के कोटा में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर गवर्नमेंट कॉलेज के स्टूडेंट्स ने कॉलेज परिसर में टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र संघ उपाध्यक्ष पवन मीणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने गवर्नमेंट कॉलेज परिसर में नारेबाजी की और मेन गेट पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों ने निदेशक को सौंपा ज्ञापन
पवन मीणा के नेतृत्व में सभी छात्र कालेज निदेशक के चेंबर में पहुंचे और छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए निदेशक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छात्रों के हंगामे को देखते हुए कॉलेज में पुलिस भी बुला ली गई। पुलिस की मौजूदगी में कॉलेज निदेशक और छात्रों के बीच चुनाव करवाने को लेकर बहस होती रही।
छात्र संघ उपाध्यक्ष का फूटा गुस्सा
छात्र संघ उपाध्यक्ष पवन मीणा ने कहा कि छात्र संघ चुनाव छात्र हितों के लिए लड़ा जाता है। यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। छात्र संघ चुनाव के बाद युवा नेता विधानसभा और लोकसभा तक जाते हैं लेकिन सरकार छात्र संघ चुनाव नहीं करवा कर इस प्रथम सीढ़ी को तोड़ देना चाहती है। ऐसे में सभी छात्रों की मांग है कि छात्र संघ चुनाव करवाए जाने चाहिए।
बाइट- पवन मीणा, छात्र संघ उपाध्यक्ष
रिपोर्टर- सुधीर पाल