Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

दूसरे के स्थान पर दे रहे थे NEET की परीक्षा,10 लाख में हुआ था सौदा, मेडिकल छात्र समेत 6 गिरफ्तार

राजस्थान के भरतपुर में नीट परीक्षा में नकल कराने वाले मुन्ना भाई पकड़े गये हैं। पकड़े गये लोग गिरोह बनाकर काम करते थे।पुलिस ने परीक्षा में डमी कैंडिडेट सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है गिरोह ने 10 लाख रुपये में NEET UG 2024 की परीक्षा का पास कराने का ठेका लिया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चल सकेगा कि गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं

दूसरे के स्थान पर दे रहे थे NEET की परीक्षा,10 लाख में हुआ था सौदा, मेडिकल छात्र समेत 6 गिरफ्तार

राजस्थान के भरतपुर में नीट परीक्षा में नकल कराने वाले मुन्ना भाई पकड़े गये हैं। पकड़े गये लोग गिरोह बनाकर काम करते थे।पुलिस ने परीक्षा में डमी कैंडिडेट सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है गिरोह ने 10 लाख रुपये में NEET UG 2024 की परीक्षा का पास कराने का ठेका लिया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चल सकेगा कि गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं

परीक्षा देने वाले MBBS के छात्र

पुलिस के मुताबिक भरतपुर में आयोजित नीट परीक्षा के दौरान एक एमबीबीएस स्टूडेंट डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया।पकड़े गये कैंडिडेट की निशानदेही पर पुलिस ने मूल परीक्षार्थी सहित नकल कराने आये गिरोह के अन्य सदस्यों को भी हिरासत में ले लिया है

गिरोह के कुल 6 लोग पकड़े गये

पकड़े गए कुल 6 आरोपियों में से 3 मेडिकल कॉलेज अजमेर के एमबीबीएस (MBBS) के थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं, जोकि 10 लाख रुपए मेंपरीक्षा देने आए थे मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे डमी कैंडिडेट डॉक्टर अभिषेक ने इसके लिए 10 लाख में से 1 लाख एडवांस लिया थाउसने राहुल गुर्जर के स्थान पर ही परीक्षा फार्म भरते हुए अपनी बायोमेट्रिक पहचान नीट के फार्म में भरी थी

परीक्षक की जांच में पकड़ा गया आरोपी

मूल परीक्षार्थी राहुल गुर्जर की जगह डमी कैंडिडेट अभिषेक वैश्य थर्ड ईयर स्टूडेंट मल्टीपर्पज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा था इसी दौरान परीक्षा केंद्र पर परीक्षक को इस पर शक हुआ तो उसने मथुरागेट थाने के एएसआई शिवदयाल को बताया एएसआई की सजगता से यह गिरोह पकड़ में आया और पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया।इनके कब्जे से एक कार को भी बरामद किया गयाहै

पूछताछ के बाद पुलिस करेगी खुलासा

पकड़े गए आरोपियों में मूल परीक्षार्थी राहुल गुर्जर, डॉ रविकांत उर्फ रवि मीणा, डॉ अमित जाट, डॉक्टर अभिषेक, दयाराम और सुरेश नाम के आरोपी हैं पुलिस की पूछताछ में डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा में बैठने वाले डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि डॉक्टर रविकांत उर्फ रवि मीणा ने ही उनका सौदा तय कराया था एएसपी अकलेश शर्मा का कहना है कि आरोपियो से डिटेल पूछताछ की जाएगी इसके बाद मामले का खुलासा किया जाएगा