शहरवासियों को गर्मी से बचाने के लिए आज से दिन में यहां रहेगी ट्रैफिक लाइट ऑफ, ज़न सहयोग के माध्यम से लगाए टेंट
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग अब दोपहर में कम ही घर से बाहर निकलते हैं. नौतपा की शुरुआती दिनों भी प्रचंड गर्मी पड़ी. जहां अलवर शहर का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया. रविवार शाम 7 बजे तक शहर का तापमान 42 डिग्री तक रहा.
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग अब दोपहर में कम ही घर से बाहर निकलते हैं. नौतपा की शुरुआती दिनों भी प्रचंड गर्मी पड़ी. जहां अलवर शहर का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया. रविवार शाम 7 बजे तक शहर का तापमान 42 डिग्री तक रहा. जिससे शाम को 7 बजे तक भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई. अब दिन के समय में बाहर निकलने वाले वाहन चालकों के लिए यातायात पुलिस की ओर से गर्मी में एक जगह खड़ा ना रहना पड़े, इसके लिए शहर के तीन ट्रैफिक लाइट पॉइंट को बंद किया जा रहा है. यह ट्रैफिक लाइट दोपहर में 4 घंटे तक बंद रहेगी. इससे वाहन चालकों को सहूलियत मिलेगी.
अलवर शहर के यातायात प्रभारी हरिओम मीना ने बताया कि लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए स्थानीय स्तर पर निर्णय लिए गए हैं कि शहर में तीन कम वाहन लोड वाले ट्रैफिक सिग्नल वाहन चालकों के लिए दोपहर 12 से 4 बजे तक के लिए बंद किया जाएगा. जिससे कि वाहन चालकों को धूप में खड़ा नहीं होना पड़े.
हरिओम मीना के अनुसार यह ट्रैफिक सिग्नल जेल चौराहा, एसएमडी सर्किल व भवानी तोप सर्कल होंगे. यातायात प्रभारी हरिओम मीना ने कहा कि शहर के अन्य ट्रैफिक सिगनलों पर भी लोड को चेक किया जाएगा. अगर लोड कम रहता है तो अन्य ट्रैफिक सिग्नल को दिन के समय बंद किया जाएगा.
जन सहयोग से लगे टेंट
हरिओम मीना ने बताया तपती गर्मी में वाहन चालक ट्रैफिक लाइट पर खड़े होते हैं. उनकी सुविधा को देखते हुए शहर के तीन ट्रैफिक लाइट पर जन सहयोग के माध्यम से टेंट लगाए जा रहे हैं. जिनमें बिजली का सर्किल पर टेंट लग चुका है. भगत सिंह सर्किल और एसएमडी सर्किल पर व्यवस्था हो जाएगी. जिससे यहां से निकलने वाले वाहन चालक हो गर्मी से राहत मिलेगी. साथी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को आयुर्वेदिक कैप्सूल भी दिए गए हैं. जिन्हें सुबह-शाम खाने की डाइट दी गई है. तेज गर्मी में उनके स्वास्थ्य खुद देखते हुए यह प्रयोग किया गया.
रिपोर्ट - सुधीर पाल