TONK NEWS: एक दिन की बारिश में हालत खराब, डैम में आया 18 सेमी पानी, कई इलाकों में हुआ भराव
टोंक जिले के देवली उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से हो रही लगातार बारिश से जहां राजस्थान की लाइफ लाइन कहे जाने बीसलपुर बांध में पानी की लगातार आवक हो रही है। वहीं अनवरत हुई बारिश से देवली के कई इलाकों में पानी भर गया है।
टोंक जिले के देवली उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से हो रही लगातार बारिश से जहां राजस्थान की लाइफ लाइन कहे जाने बीसलपुर बांध में पानी की लगातार आवक हो रही है। वहीं अनवरत हुई बारिश से देवली के कई इलाकों में पानी भर गया है।
ये भी पढ़ें: बारिश के बाद हालात हो रहे खराब
लोगों को हो रही परेशानी
पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीसलपुर नियंत्रण कक्ष की सूचना के अनुसार सुबह 11 बजे तक डैम का जलस्तर एक घंटे में 13 सेंटीमीटर और अधिक बढ़ गया। इस तरह सुबह 11 तक बांध का जलस्तर आरएल 309.91 मीटर पहुंच गया। वहीं दोपहर 12 बजे तक यह लेवल 309.96 मीटर में पहुंच गया, जो अब 310 मीटर के करीब पहुंच गया है। जबकि यह जलस्तर सुबह 10 बजे आरएल 309.78 मीटर था।
गलियों में भरा पानी
इधर, देवली में लगातार हुई बारिश से वार्ड नं 13 तेली समाज की धर्मशाला की आसपास की गलियों में पानी भर गया। लोगों ने बताया कि यह पानी घरों में घुस गया। जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर के जहाजपुर चुंगी नाका पर भी नालों का पानी उफान पर आ गया। यहां आसपास के क्षेत्र में दो फ़ीट से अधिक पानी का भर गया। वाहन पानी में डूब गए और दुकानों में पानी चला गया।
इसी तरह गौरव पथ से सटे जनता कॉलोनी, देवली के ममता सर्कल, चर्च रोड समेत इलाकों और कॉलोनियों में पानी की समुचित निकासी नहीं होने से पानी भर गया। पानी कई घरों में भीतर तक घुस गया।
इनमें चर्च रोड में पानी नहर की तरह गुजरता दिखाई दिया। यहां सड़क किनारे स्थित केबिन में पानी घुस गया। यही हाल देवली के ज्योति मार्केट के भी रहे जहां गली में पानी भर गया। इसी प्रकार छतरी चौराहा, गणेश रोड, घोसी मोहल्ला क्षेत्र में भी घुटने तक पानी का भराव हो गया।
रिपोर्ट- सुधीर पाल