Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: नीमराणा होटल फायरिंग में शामिल अपराधी पकड़े गए, रंगदारी मामले में गैंग का पर्दाफाश

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नीमराणा होटल में फायरिंग और रंगदारी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हरियाणा STF की मदद से दो अपराधियों, सचिन उर्फ धोलिया और योगेश उर्फ मोनू, को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है।

Rajasthan News: नीमराणा होटल फायरिंग में शामिल अपराधी पकड़े गए, रंगदारी मामले में गैंग का पर्दाफाश

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित नीमराणा होटल में फायरिंग करने और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस कांड से जुड़े दो बदमाशों को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। हरियाणा STF की मदद से इन अपराधियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सचिन उर्फ धोलिया और योगेश उर्फ मोनू के रूप में हुई है।

ये भी पढ़े- पकड़ा गया मादक पदार्थों का सौदागर ! 6 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा, यहां पढ़ें पूरी खबर

बदमाशों ने मांगी होटल में रंगदारी

8 सितंबर को नीमराणा के एक होटल में रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग की गई थी। फायरिंग करने वाले दोनों मुख्य बदमाश, जालंधर निवासी पुनीत शर्मा और नरेंद्र उर्फ लाली, पहले ही दिल्ली से गिरफ्तार किए जा चुके थे। लेकिन इस घटना में सहयोग देने वाले सचिन और योगेश ने अपराधियों को चोरी की कार में बैठाकर होटल तक पहुंचाया और घटना के बाद उन्हें सुरक्षित फरारी कटवाने में मदद की।

फरारी और गिरफ्तारी

फायरिंग के बाद दोनों मुख्य अपराधियों को बदमाश सचिन और योगेश ने दिल्ली तक छोड़ा। लेकिन बदरपुर बॉर्डर के पास उनकी कार खराब हो गई, जिससे गैंग के अन्य सदस्यों ने दूसरी गाड़ी का इंतजाम किया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। इसके बाद, सचिन और योगेश खुद श्रीनगर चले गए, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

नीमराणा की एडिशनल एसपी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिए इन बदमाशों की पहचान कर ली गई थी। इसके बाद से पुलिस लगातार इनके पीछे लगी हुई थी, लेकिन ये बदमाश चकमा देकर जगह-जगह भागते रहे। अंततः श्रीनगर में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

रंगदारी और गैंग का खुलासा

पुलिस जांच के अनुसार, यह फायरिंग और रंगदारी की मांग कौशल गैंग के नाम पर की गई थी। बदमाशों ने होटल के काउंटर पर पांच लाख की रंगदारी मांगने वाली एक पर्ची भी छोड़ी थी, जिस पर कौशल गैंग का नाम लिखा था। एडिशनल एसपी ने कहा कि गैंग का पूरी तरह से खुलासा हो चुका है और अब पुलिस इस गैंग को पूरी तरह खत्म करने में जुटी हुई है।