Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान का वो मंदिर जहां से मिली थी ताजमहल की प्रेरणा

दुनिया का सबसे खूबसूरत अजूबा ताजमहल आगरा में है। लेकिन राजस्थान के उदयपुर में स्थित जग पैलेस के लिए बताया जाता है कि ताजमहल की प्रेरणा इसी पैलेस से ली गई थी।

राजस्थान का वो मंदिर जहां से मिली थी ताजमहल की प्रेरणा
जग मंदिर पैलेस

दुनिया के सात अजूबों में सबसे सुंदर अजूबा ताजमहल है। हम जानते हैं कि शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में इसे बनवाया था। लेकिन ताजमहल का आइडिया शाहजहां को जहां से आया था, वो राजस्थान के उदयपुर में झील के बीचों-बीच बसा हुआ है। अगर आप उदयपुर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जाना न भूलिएगा। इसका नाम है जग मंदिर पैलेस।

जग मंदिर पैलेस का इतिहास

जग मंदिर राजस्थान के उदयपुर में स्थित एक राजमहल है। यह पिछोला झील के किनारे पर बनाया गया है। इसका निर्माण करणसिंह ने शुरू करवाया था और इसका काम महाराणा जगतसिंह ने 1652 में पूरा करवाया था। इसी वजह से इसे जगत मंदिर या जग मंदिर कहा जाता है। जगमंदिर के बाहर तालाब के किनारे पत्थर के हाथियों की एक पंक्ति बनी हुई है। एक गुंबदाकार छत वाला महल जगमंदिर के मुख्य स्थान पर है, जिसे गोल महल कहते हैं।

जग मंदिर पैलेस की वास्तुकला

जग मंदिर पैलेस के अंदर कमाल की वास्तुकला देखने को मिलती है। यहां गुल महल, गार्डन कोर्टयार्ड, दरीखाना, बारा पत्थरों का महल, ज़ेनाना महल और कुँवर पाड़ा का महल शानदार साज-सज्जा समेटे हुए है। महल के प्रवेश द्वार पर मंडप घुमावदार मेहराबों का एक प्रभावशाली सफेद स्तंभ है।

शाहजहां को यही से मिली थी ताजमहल की प्रेरणा

17वीं शताब्दी के शुरूआती सालों में बना जग मंदिर पैलेस को महाराजा कर्ण सिंह द्वारा राजकुमार खुर्रम, जिन्हें शाहजहां के नाम से जानते हैं, उनके लिए छिपने वाले स्थान के रूप में बनवाया था। 1620-28 के बीच, महाराजा कर्ण सिंह ने इस जगह पर शासन किया और इस अवधि में राजकुमार खुर्रम ने अपने पिता के खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया। ऐसा माना जाता है कि शाहजहां को इस समय के बीच यहां रहने के दौरान ताजमहल बनाने की प्रेरणा मिली थी।

जग मंदिर पैलेस घूमने का सही समय

झील के बीचों-बीच बसा ये शानदार पैलेस सुबह 10 बजे खुल जाता है और रात को 10.30 पर बंद होता है। सुबह और शाम को नाव में सवार होकर भी मनमोहक दृश्य का लुत्फ उठा सकते हैं। नाव सवारी में 150 से 300 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च आ सकता है।