Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अनियंत्रित स्लीपर कोच बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 32 सवारियां घायल, जिनमें 2 की हालत गंभीर

धौलपुर मार्ग स्थित गांव नगला जंघी के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में स्लीपर कोच बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में करीब 32 लोग घायल हो गए हैं.

अनियंत्रित स्लीपर कोच बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 32 सवारियां घायल, जिनमें 2 की हालत गंभीर

धौलपुर मार्ग स्थित गांव नगला जंघी के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में स्लीपर कोच बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में करीब 32 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के सहयोग से जिला आरबीएम अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का उपचार जारी है.

धौलपुर के पायलट सिनोद कुमार और एमटी विकास कुमार ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया. जहां 32 घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर है. जिनका आरबीएम अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है.

बेहतर उपचार के निर्देश
जिला कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम लिया और चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए. हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे. माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिसके चलते वह नियंत्रण खो बैठा था और यह हादसा हो गया. हालांकि बस में सवार लोगों का कहना है कि ड्राइवर और कंडक्टर दारू के नशे में धुत थे. जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और ट्रक से जा टकराई.

जानकारी के मुताबिक गहनोली मोड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतपुर धौलपुर मार्ग पर गांव नगला जंघी के पास सोमवार सुबह एक बजे के स्लीपर कोच बस के चालक को झपकी आने के चलते सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में 32 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची गहनोली मोड थाना पुलिस ने एंबुलेंस के सहयोग से सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल भिजवाया जहां सभी का उपचार चल रहा है. दो घायलों की हालत गंभीर है, जिनका उपचार आरबीएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चल रहा है.

जिला कलेक्टर ने लिया जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही देर रात को जिला कलेक्टर डॉ.अमित यादव जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे. जहां घटना में घायल लोगों से बातचीत कर कुशलक्षेम लिया और चिकित्सकों को बेहत उपचार के निर्देश दिए.

ग्वालियर से जयपुर जा रही थी बस
बस में सवार दीपक ने बताया कि यह स्लीपर बस ग्वालियर से जयपुर जा रही थी और बस के चालक एवं परिचालक दोनों शराब के नशे में थे. जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में घायल हुए लोग राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.

रिपोर्ट- राहुल शर्मा