Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड के मल्हैला गांव में घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में एकजुट हुए लोगों ने विरोध जताते हुए मौके पर निर्माण कार्य को रोक दिया. 

घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड के मल्हैला गांव में घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में एकजुट हुए लोगों ने विरोध जताते हुए मौके पर निर्माण कार्य को रोक दिया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन नागेंद्र सिंह और जेईएन लोकेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे. तब भी ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष भी जमकर हंगामा किया और घटिया निर्माण कार्य को लेकर जांच करने और कार्रवाई की मांग की गई.

बनने से पहले उखड़ रही सड़क
बॉर्डर की सीमा से मालौनी पवार तक 1100 मीटर मिसिंग लिंग रोड का निर्माण होना है. लोगों का आरोप है कि सड़क के निर्माण कार्य में टेग कोट का सही मायने में उपयोग नहीं किया गया।. वहीं डामर के घटिया उपयोग होने के चलते सड़क बनने से पहले ही उखड़ रही है.

आजादी के बाद पहली बार हो रहा सड़क निर्माण
आजादी के बाद इन गांव में पहली बार पक्की सड़क का निर्माण हो रहा है. लेकिन भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी होने के चलते ठेकेदार मिसिंग लिंक रोड के तहत निर्माण कार्य में पलीता लगा रहा है.

हाथों से उखड़ रहीं गिट्टियां
इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखकर बड़ा ही चौंकाने वाला दृश्य सामने आया है. यहां निर्माण कार्य में नाम मात्र की भी क्वालिटी मेंटेन नहीं की गई है. जिसके चलते सड़क की गिट्टियां हाथों से उखड़ रही हैं और नीचे बेस की जगह मिट्टी दिखाई दे रही है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, हालांकि यहां किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद विभाग के अधिकारियों ने क्वालिटी मेंटेन के बाद दोबारा से सड़क का निर्माण कार्य करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया है.

रिपोर्ट- राहुल शर्मा